BBOTT: राकेश बापट की जेब में दिव्या का लिप बाम देख जल-भुन गईं शमिता, यूं लगाई क्लास

'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में इस वक्त अगर किसी कनेक्शन की नजदीकियों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह हैं शमिता शेट्टी (Shamita Shetty- Raqesh Bapat) और राकेश बापट। राकेश तो कभी शमिता को किस करते तो कभी उनके साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं। हाल ही वह शमिता को फुट मसाज देते हुए भी दिखे थे। बिग बॉस के घर के अंदर राकेश बापट और शमिता शेट्टी के बीच जिस तरही केमिस्ट्री और नजदीकियां देखने को मिल रही हैं, उन्हें देख अन्य घरवाले भी उन्हें चिढ़ाने लगे हैं। लेकिन हाल ही कुछ ऐसा हुआ जिसे देख शमिता शेट्टी जल-भुन उठीं और राकेश बापट की क्लास लगा दी। बेचारे राकेश बापट उन्हें मनाने के लिए माफी मांगते और किस करते ही रह गए। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं। दरअसल सारे घरवाले लिविंग एरिया में बैठे थे। वहीं पर राकेश बापट और शमिता शेट्टी भी थीं। तभी राकेश बापट की जेब से लिप बाम गिरा, जिसे प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने उठा लिया। प्रतीक को लगा कि वह शमिता का होगा तो इसलिए वह यह कहकर राकेश और शमिता को चिढ़ाने लगे कि देखो राकेश की जेब से शमिता का लिप बाम गिरा है। इसके बाद सारे घरवाले राकेश को चिढ़ाने लगते हैं। तब राकेश बापट उनसे कहते हैं कि वह लिप बाम शमिता का नहीं बल्कि दिव्या अग्रवाल () का है। पढ़ें: दिव्या का लिप बाम देख शमिता हुईं नाराज दिव्या भी सभी घरवालों को बताती हैं कि उनके पास एक एक्स्ट्रा लिप बाम था। राकेश को जरूरत थी, उन्होंने पूछा तो इसलिए उन्होंने एक लिप बाम राकेश को दे दिया। यह देख शमिता शेट्टी नाराज हो जाती हैं और वह चिढ़ाते हुए कहती हैं कि उन्होंने राकेश के लिए अपने फैमिली लेटर की कुर्बानी दे दी। इसके बाद घर के सारे सदस्य राकेश बापट और शमिता को चिढ़ाने लगते हैं। तब शमिता शेट्टी सबसे कहती हैं कि वह उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं इसलिए इस तरह चिढ़ाना बंद कर दें। पर दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी से कहती हैं कि अगर वह राकेश की गर्लफ्रेंड बन जाएंगी तो अच्छी लगेंगी। राकेश की गर्लफ्रेंड बनने के सवाल पर यूं किया रिऐक्ट दिव्या की बात सुनकर राकेश शमिता से पूछते हैं कि क्या उनके बीच में कुछ और भी हो सकता है? इसके जवाब में शमिता शेट्टी कहती हैं कि वह जब घर के बाहर जाएंगी तब इस बारे में सोचेंगी। इसके बाद जब दिव्या अग्रवाल लिविंग एरिया से चली जाती हैं तो शमिता शेट्टी, राकेश बापट पर जमकर गुस्सा निकालती हैं। वह उनसे पूछती हैं कि उन्होंने दिव्या से लिप बाम क्यों लिया? शमिता कहती हैं कि अगर वह किसी इंसान को पसंद नहीं करतीं तो उनका खास दोस्त या करीबी भी उस इंसान को पसंद न करे और न ही दोस्ती करे। राकेश यह सुनकर हंसने लगते हैं और शमिता से माफी मांगते हैं। पढ़ें: 'शमिता शेट्टी के पास कम मेकअप है क्या?' शमिता नहीं मानतीं और राकेश बापट से कहती हैं कि वह जिसे पसंद करती हैं, उसके लिए बहुत ही पजेसिव हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दिव्या से जलन नहीं हो रही पर वह उन्हें पसंद भी नहीं करतीं। राकेश बापट, शमिता को मनाने की हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं मानतीं। राकेश जब कहते हैं कि उनके लिप्स ड्राई हो गए थे और आसपास तब सिर्फ दिव्या थीं तो इसलिए उन्होंने उनसे बाम मांगा, इस पर शमिता कहती हैं, 'शमिता शेट्टी के पास कम मेकअप है क्या?' पढ़ें: मनाने के लिए बार-बार किस करते रहे राकेश बापट राकेश शमिता को मनाने के लिए उन्हें बार-बार किस करते रहते हैं। पहले तो शमिता नहीं मानतीं, लेकिन बाद में सारे गिले-शिकवे भूल जाती हैं। इससे पहले भी जब जीशान खान को बिग बॉस ने घर से बेघर किया था तो दिव्या खूब रो रही थीं। उस वक्त जब राकेश बापट, दिव्या को मनाने उनके पास गए और गले लगाया तो तब भी शमिता शेट्टी नाराज हो गई थीं। उस वक्त भी राकेश बापट को शमिता शेट्टी को मनाने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WzPM0P

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार