जेनिफर लोपेज से हो गई 'तगड़ी भूल', प्रिंसेस बनकर पहुंचीं पर ड्रेस से हटाना भूल गईं प्राइस टैग
हॉलिवुड सुपरस्टार और सिंगर जेनिफर लोपेज () 29 अगस्त रविवार की रात वेनिस (Venice) में 'डोल्से एंड गब्बाना' फैशन शो ( Dolce & Gabbana fashion show) के दौरान बेहद ग्लैमरस अवतार में पहुंची थीं। जेनिफर इस फैशन शो के दौरान प्रिंससेस लुक में नजर आ रही थीं। इसी बीच जेनिफर के साथ अजीबोगरीब वाक्या हुआ। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।फैशन शो में जाते वक्त जब जेनिफर होटल से निकल रही थीं, उस वक्त जेनिफर के ड्रेस पर प्राइस टैग लगा हुआ था। जिसके बाद उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जेनिफर इस दौरान अपनी सेफ्टी गार्ड और ग्लैम टीम से घिरी हुई थीं। लेकिन उसके स्टाइलिस्ट ड्रेस से लगे लेबल को नोटिस नहीं कर पाए। जेनिफर के मेकअप आर्टिस्ट मेरी फिलिप्स और हेयर स्टाइलिस्ट क्रिस एपलटन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर की हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WBBo7z
Comments
Post a Comment