BBOTT: 'प्यार' और 'हवस' में उलझे नेहा भसीन-प्रतीक सहजपाल, सता रही शादीशुदा जिंदगी की चिंता
'' () में रविवार को भले ही कोई इविक्शन नहीं हुआ, लेकिन 'वीकेंड का वार' में बहुत कुछ मजेदार रहा। प्रतीक सहजपाल () और () का कनेक्शन इन दिनों चर्चा में है। दोनों की कैमिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर काफी शोर भी मचा हुआ है। नेहा पहले से शादीशुदा हैं, ऐसे में कुछ दर्शकों को नेहा का इस तरह प्रतीक के करीब जाना अच्छा नहीं लग रहा। खुद नेहा भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चिंतित नजर आ रही हैं। रविवार को नेहा-प्रतीक में 'रिश्तों' को लेकर कुछ ऐसी बातें हुई हैं, जिसे देख दर्शक भी हैरान-परेशान हैं। प्रतीक बोले- आपके पास प्यार नहीं, हवस हैशो में बीते दिनों देखा गया कि नेहा अपने कनेक्शन प्रतीक को म्यूजिक की सीख दे रही हैं। प्रतीक भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड दिखे। नेहा ने प्रतीक से कहा कि एक कनेक्शन के तौर पर उन्हें म्यूजिक के अलावा भी बाकी चीजों पर बातचीत करनी चाहिए। नेहा ने प्रतीक से कहा, 'आप हमेशा अपने एब्स से इम्प्रेस करते रहते हैं। मैं यह दिनभर नहीं कर सकती। हमारे बीच सिर्फ यही कनेक्शन नहीं हो सकता।' इस पर प्रतीक कहते हैं, 'आपके पास प्यार (Love) नहीं है, आपके पास बस हवस (Lust) है।' नेहा बोलीं- आपके पास तो वो भी नहीं हैजाहिर तौर पर प्रतीक की यह बात सुनकर नेहा थोड़ी नाराज हो गईं। उन्होंने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'आपके पास तो मेरे लिए हवस भी नहीं है। मैंने तो घर में कदम रखते ही आपको फ्रेंडजोन कर दिया है।' बात आगे बढ़ती है और मजाकिया लहजे में प्रतीक कहते हैं, 'कैमरे भी सोच रहे होंगे कि मैं क्या कह और कर रहा हूं।' अपने मैरिड लाइफ को लेकर नेहा ने जाहिर की चिंतारविवार के एपिसोड में होस्ट करण जौहर कनेक्शंस की कम्पेटिबिलिटी टेस्ट ले रहे थे। इस दौरान नेहा ने कहा कि प्रतीक के साथ बढ़ती करीबी उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए परेशानी बन सकती हैं और वह इस कारण थोड़ी परेशान हैं। नेहा ने प्रतीक से कहा कि शो देखने के बाद बाहर लोग क्या सोच रहे होंगे, क्या लोग प्रतीक और उनके रिश्ते को सही से समझ पा रह हैं? इससे पहले प्रतीक ने शो में कहा कि नेहा हर वक्त उनसे हग (गले मिलने) मांगती रहती हैं। प्रतीक कहते हैं, 'उतने हग्स तो मेरे पास होते भी नहीं हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mFGv1L
Comments
Post a Comment