नुसरत जहां के बेटे का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान, ट्रोल्स ने पूछा- ऐक्टर यशदास हैं पिता?

बांग्ला फिल्म की सुपरहिट ऐक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद (Nusrat Jaha) ने पिछले दिनों बेटे को जन्म दिया है। अब उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा किया है। दरअसल, उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम ईशान रखा है। आप सभी को बता दें कि पिछले गुरुवार को नुसरत जहां ने मदर टेरेसा की जयंती के दिन पार्क स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया था। अस्पताल के सोर्स के मुताबिक नुसरत जहां को आज हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है। गौरतलब है कि पति निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां सुर्खियाों में बनी हुई हैं। नुसरत पति से अलग होने के बाद कहा कि तुर्की में हउई उनकी शादी भारत में वैध नहीं है। निखिल जैन के साथ वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।' नुसरत के पहले पति निखिल जैन ने कहा था कि वह बच्चे के पिता नहीं हैं। अब बच्चे के जन्म के बाद से ही पिता के नाम को लेकर सवाल उठने लगे हैं। नुसरत जहां इन दिनों बच्चे के पिता के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। अब इन सबके बीच नुसरत ने अपने बच्चे का नाम 'ईशान' रखा है। आपको बता दें कि यह नाम फिल्म ऐक्टर यश दासगुप्ता के नाम से मेल खाता है। ऐसा हम नहीं सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं और इसलिए सवाल उठता है कि ऐक्टर यश दासगुप्ता इस बच्चे के पिता हैं? कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बच्चे के जन्म के बाद ही सोशल मीडिया के जरिए नुसरत को बधाई दी हैं। इसके अलावा ऐक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती और ऐक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी ने भी बेटे के जन्म के बाद तुरंत बधाई दी। यश दासगुप्ता की बात करें तो उन्होंने बच्चे के जन्म के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि नुसरत और बच्चा दोनों ठीक है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gJQ7ot

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार