Janmashtami 2021: टीवी पर इन ऐक्‍टर्स ने निभाया श्री कृष्‍ण का रोल, रातों-रात हुई पॉप्‍युलैरिटी की कृपा

जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami) का त्‍योहार मनाने के लिए पूरा भारत तैयार है। देश ही नहीं, विदेशों में भी रहने वाले तमाम कृष्‍ण भक्‍त 30 अगस्‍त को भगवान कृष्‍ण के जन्‍मोत्‍सव के लिए लोग अलग-अलग तरीके से तैयारियां कर रहे हैं। इस मौके पर भकत बाल गोपाल के रूप में ड्रेसअप होते हैं और मंदिरों व घरों में पूजा करते हैं। श्री कृष्‍ण टेलिविजन शोज और फिल्‍मों में भी कई बार नजर आए हैं। उनके किरदार को कई ऐक्‍टर्स ने पर्दे पर जिया है जिसके बाद वे चर्चा में आ गए। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही ऐक्‍टर्स के बारे में बता रहे हैं...

जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami) को लेकर भक्‍त उत्‍साहित हैं। इस बीच हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ऐक्‍टर्स के बारे में जो भगवान कृष्‍ण का किरदार निभाकर घर-घर में छा गए।


Janmashtami 2021: टीवी पर इन ऐक्‍टर्स ने निभाया श्री कृष्‍ण का रोल, रातों-रात हुई पॉप्‍युलैरिटी की कृपा

जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami) का त्‍योहार मनाने के लिए पूरा भारत तैयार है। देश ही नहीं, विदेशों में भी रहने वाले तमाम कृष्‍ण भक्‍त 30 अगस्‍त को भगवान कृष्‍ण के जन्‍मोत्‍सव के लिए लोग अलग-अलग तरीके से तैयारियां कर रहे हैं। इस मौके पर भकत बाल गोपाल के रूप में ड्रेसअप होते हैं और मंदिरों व घरों में पूजा करते हैं। श्री कृष्‍ण टेलिविजन शोज और फिल्‍मों में भी कई बार नजर आए हैं। उनके किरदार को कई ऐक्‍टर्स ने पर्दे पर जिया है जिसके बाद वे चर्चा में आ गए। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही ऐक्‍टर्स के बारे में बता रहे हैं...



​सर्वदमन डी बनर्जी
​सर्वदमन डी बनर्जी

रामानंद सागर की पॉप्‍युलर सीरीज 'कृष्‍णा' टीवी पर खूब हिट रही थी। इसे हर वर्ग के लोगों ने पसंद किया था। सर्वदमन सीरियल में भगवान कृष्‍ण के रोल में नजर आए थे। भले ही 1983 की नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्‍म 'आदि शंकराचार्य' में उन्‍होंने टाइटल रोल प्‍ले किया लेकिन वह भगवान कृष्‍ण के रोल के लिए ही जाने जाते हैं।



नीतीश भारद्वाज​
नीतीश भारद्वाज​

पर्दे पर भगवान कृष्‍ण के रोल में नीतीश शायद सबसे ज्‍यादा पॉप्‍युलर हुए। बीआर चोपड़ा के शो 'महाभारत' से वह घर-घर में मशहूर हो गए। चोपड़ा की दूसरी सीरीज 'विष्‍णु पुराण' में वह भगवान विष्‍णु और उनके कई अवतारों में भी दिखे थे।



​सौरभ राज जैन
​सौरभ राज जैन

सौरभ पॉप्‍युलर टीवी ऐक्‍टर हैं जो 'उतरन', 'पाटियाला बेब्‍स' और 'चंद्रगुप्‍त मौर्य' जैसे कई शोज का हिस्‍सा रहे हैं। हालांकि, वह 2013 में आए शो 'महाभारत' में निभाए अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं। उन्‍होंने खुद कहा है कि यह उनके लिए गेम-चेंजिंग रोल



​मृणाल जैन
​मृणाल जैन

मृणाल ने अलग-अलग शोज में कई यादगार कैरक्‍टर्स निभाए हैं लेकिन उन्‍होंने करियर की शुरुआत भगवान कृष्‍ण के रोल के साथ की थी। 'कहानी हमारे महाभारत की' शो में निभाए उनके रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था।



​विशाल करवाल
​विशाल करवाल

विशाल 'एमटीवी रोडीज' और 'एमटीवी स्प्लिट्सविला' जैसे रिऐलिटी शोज के कंटेस्‍टेंट रहे। हालांकि, वह तीन सीरियल्‍स में श्री कृष्‍ण का रोल निभाकर फेमस हो गए। ये तीन सीरियल्‍स 'द्वारकाधीश- भगवान श्री कृष्‍ण', 'नागार्जुन- एक योद्धा' और 'परमावतार श्री कृष्‍ण' थे।



​सुमेध मुद्गलकर
​सुमेध मुद्गलकर

सुमेध ने चैनल वी के शो 'दिल दोस्‍ती डांस' से डेब्‍यू किया था लेकिन वह मल्लिका सिंह (राधा) के ऑपोजिट शो 'राधाकृष्‍ण' में निभाए श्री कृष्‍ण के किरदार के लिए जाने जाते हैं। सीरियल की स्‍टोरीलाइन राधा और कृष्‍ण के प्रेम पर आधारित थी।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kCc0qG

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार