सनी लियोनी के हसबैंड इस वीडियो में अपना परिचय सुनते ही आगे बढ़ गए, वायरल हुआ डेनियल का Video
(Sunny Leone's husband Daniel Weber) का एक मजेदार वीडियो वारयल हो रहा है। इस वीडियो में जिस तरह से उनका परिचय कराया जा रहा है, उसे देखकर वह थोड़े झेंप जाते हैं। वीडियो में मोनू देउरी नाम का शख्स डेनियल के पीछे कुछ इस तरह पड़ता है कि वह कैमरा से बचने की कोशिश करते नजर आते हैं। अपनी यूनीक ऐक्टिंग, डांसिंग और कॉमिडी स्किल्स के लिए फेमस मोनू इस वीडियो में भी फनी कॉमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मोनू डेनियल का परिचय देते हुए कह रहे हैं, 'सनी लियोनी मैम का पति।' पल भर के लिए डेनियल कैमरे के सामने रुकते हैं और बताते हैं कि उनका नाम डेनियल है। यह बोलते ही वह आगे बढ़ जाते हैं। हालांकि, वीडियो में मोनू फिर भी उनका पीछा नहीं छोड़ते और उनके पीछे-पीछे भागते रहते हैं। इस दौरान वह जो भी बोलते नजर आ रहे हैं, वह वाकई फनी हैं। इसके बाद भी वह उनसे पूछते हैं, 'हलो सर, वॉट्सअप। मुझे इंग्लिश नहीं आती, लेकिन चल जाएगा कोई बात नहीं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर और भी ऐसे कई वीडियोज़ हैं, जिनमें वह ऐक्टर्स के पीछे पड़े नजर आ रहे हैं। वह सेल्फी मोड में इन वीडियोज़ को शूट करते हैं और फनी अंदाज़ में अपनी कॉमेंट्री भी करते हैं। मोनू ने इससे पहले ऐसे ही कई वीडियोज़ राखी सावंत, कमीडियन भारती सिंह जैसे कई कलाकारों के साथ शूट कर चुके हैं। हालांकि, राखी ने उनसे काफी बातें भी कीं और कहा था कि वह उनसे मिलने अरुणाचल प्रदेश में आएंगी। मोनू अपने टिक टॉक वीडियो को लेकर काफी फेमस हुआ करते थे और सोशल मीडिया पर अपने इन्हीं वीडियोज़ की बदौलत इंस्टाग्राम पर करीब 97.1 हजार फॉलोअर्स हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UVW0Hg
Comments
Post a Comment