राजकुमार राव को इस तरह बर्थडे विश कर GF पत्रलेखा बोलीं- बाकी बातें इंस्टाग्राम पर नहीं, घर पर
ऐक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) मंगलवार यानी 31 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सिलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं। इस बीच ऐक्ट्रेस और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा (Patralekhaa) ने भी राजकुमार को खास तरीके से बर्थडे विश किया है। पत्रलेखा ने एक प्यारी तस्वीर शेयर की जिसमें वह ऐक्टर की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में पिंक bougainvillea के पेड़ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया, 'हैपी बर्थडे राजकुमार राव। तुम्हें मालूम है कि तुम मेरे लिए क्या हो।' पत्रलेखा ने राजकुमार को कहा थैंक्यू ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मैं हमेशा प्रार्थना करती हूं कि तुम हर किरदार बेहतर करो क्योंकि मुझे पता है कि यही तुम खुद के लिए भी चाहते हो। इस मुश्किल पीरियड में पत्थर की तरह मजबूती से खड़े होने के लिए थैंक्यू। आइ लव यू। बाकी बातें इंस्टाग्राम पर नहीं, घर पर।' इसके साथ ही उन्होंने बीच-बीच में कई जगह दिल वाले इमोजी बनाए। लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं दोनों ऐक्टर्सपर्सनल लाइफ की बात करें तो कपल लंबे समय से एक-दूसरे के साथ है। वे रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात करते हैं। दोनों अक्सर साथ में अलग-अलग जगहों पर नजर आते हैं। उनके फोटोज और वीडियोज देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। इन फिल्मों में दिखेंगे राजकुमारवर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार अब दिनेश विजान की फिल्म में नजर आएंगे। इसमें वह ऐक्ट्रेस कृति सैनन के साथ दिखेंगे। इसके अलावा वह भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'बधाई दो' में भी नजर आएंगे। यह 2018 की आयुष्मान खुराना स्टारर 'बधाई हो' का सीक्वल है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jxGdbo
Comments
Post a Comment