KBC 13: वीरेंद्र सहवाग ने पाक के खिलाफ जीत के सवाल पर दिया ऐसा जवाब, छूटी बिग बी की हंसी
'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) चंद दिन पहले ही शुरू हुआ और शुरू होते ही छा गया है। इस बार शो में एक नया सेगमेंट शामिल किया गया है, जिसमें हर हफ्ते शुक्रवार को अलग-अलग फील्ड की हस्तियां मेहमान बनकर आएंगी। इस हफ्ते यानी 3 सितंबर को 'केबीसी 13' (KBC 13) में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली () गेस्ट बनकर शामिल होंगे। आने वाला यह एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है और इसी झलक हाल ही रिलीज किए गए प्रोमो में देखी जा सकती है। मेकर्स ने 'केबीसी 13' का जो प्रोमो रिलीज किया है, उसमें होस्ट अमिताभ बच्चन वीरेंद्र सहवाग को अलग-अलग सिचुएशन देकर उन पर उनसे उनका रिऐक्शन पूछते हैं। वीरेंद्र सहवाग, जोकि अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं, वह ऐसे-ऐसे रिऐक्शन्स देते हैं कि अमिताभ बच्चन की भी हंसी छूट पड़ती है। पाकिस्तान के खिलाफ आप जीत गए तो? प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने जब वीरेंद्र सहवाग से पूछा कि पाकिस्तान के खिलाफ जीतने पर उनका रिऐक्शन क्या होगा तो इसके जवाब में सहवाग, बिग बी की फिल्म 'शहंशाह' के हिट डायलॉग की याद दिलाते हैं। इस पर अमिताभ वह डायलॉग बोलते हैं, 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं'। यह सुनते ही सहवाग झट से कहते हैं, 'हम तो बाप हैं ही उनके।' यह सुनकर अमिताभ बच्चन और सौरव गांगुली समेत सारे लोग हंसने लगते हैं। पिच पर गाने की आदत पर यूं किया रिऐक्ट आगे अमिताभ, वीरेंद्र सहवाग से उनकी क्रिकेट पिच पर गाना गाने की आदत के बारे में पूछते हैं। वह कहते हैं, 'हमने सुना है कि आप खेलते समय गुनगुनाते बहुत हैं।' यह सुनकर सहवाग गाते हैं, 'चला जाता हूं किसी की धुन में' और फिर बैट से शॉट मारने की नकल करते हैं।' पढ़ें: अगर कैच मिस हो जाए तो? वहीं अमिताभ जब उनसे पूछते हैं कि अगर आप फिल्डिंग कर रहे हैं और कैच मिस हो गया तब? वीरेंद्र सहवाग कहते हैं, 'अगर कोच ग्रेग चैपल हैं ना तो यह गाना है 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी आपका क्या होगा जनाब-ए-आली' यह गाते हुए वह सौरव गांगुली की तरफ इशारा करते हैं। इस पर सौरव गांगुली माथा पीटने लगते हैं और मुंह छिपा लेते हैं। बता दें कि इसके जरिए वीरेंद्र सहवाग ने सौरव गांगुली और ग्रेग चैपल की लड़ाई की ओर इशारा किया था।' पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के हर जवाब पर अमिताभ बच्चन और सौरव गांगुली ठहाके मारकर हंसते रहे। यानी आने वाला यह शुक्रवार वाकई 'शानदार शुक्रवार' होगा, जिसमें किस्सों और हंसी से शानदार रंग जमेगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3BsSsfl
Comments
Post a Comment