खबर रोमांटिक है! करिश्‍मा तन्‍ना कर रहीं वरुण को डेट? बर्थडे विश तो कुछ इसी अंदाज में कर डाला

टीवी ऐक्‍ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना (Karishma Tanna) आखिरी बार स्‍टंट बेस्‍ड रिऐलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) के 10वें सीजन में नजर आई थीं और इसे जीता भी था। इसके बाद से वह पर्दे से गायब हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है। ताजा खबरों की मानें तो करिश्‍मा अब रियल एस्‍टेट बिजनसमैन वरुण बंगेरा (Varun Bangera) को डेट कर रही हैं। इस बारे में उन्‍होंने कुछ कहा नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पोस्‍ट्स इस ओर इशारा करते हैं कि ऐक्‍ट्रेस और वरुण के बीच कुछ तो पक रहा है। करिश्‍मा ने बनाया दिल करिश्‍मा ने हाल ही में अपने कथित बॉयफ्रेंड को उनके बर्थडे पर विश किया। ऐक्‍ट्रेस ने वरुण की तस्‍वीर शेयर की जिसमें उनका बैकसाइड नजर आ रहा है। वह धूप के सामने बैठे हुए हैं। करिश्‍मा ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में सिर्फ हार्ट वाला इमोजी बनाया। वरुण के लिए होस्‍ट की पार्टी इतना ही नहीं, हमारे सहयोगी ईटाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्‍मा ने बीती रात वरुण के लिए बर्थडे पार्टी होस्‍ट की जिसमें करीबी दोस्‍त ही शामिल हुए। बता दें, कपल की मुलाकात कॉमन फ्रेंड Suved Lohia के जरिए हुई थी। कहा जा रहा है कि दोनों पिछले कुछ समय में और मजबूत हुए हैं। साथ में स्‍पेंड करते हैं क्‍वालिटी टाइम करिश्‍मा और वरुण पपाराजी से अपनी लव स्‍टोरी अक्‍सर छिपा लेते हैं। वे साथ में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करते हैं और छुट्टियों पर भी जाते हैं। माना जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं। इन प्रॉजेक्‍ट्स में नजर आईं करिश्‍माप्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो करिश्‍मा ने पॉप्‍युलर हिंदी सीरियल 'क्‍यूंकि सास भी कभी बहू थी' से 2001 में डेब्‍यू किया था। इसके बाद वह टीवी शोज के अलावा 'ग्रैंड मस्‍ती' और 'संजू' जैसी बॉलिवुड फिल्‍मों में भी नजर आईं। ऐक्‍ट्रेस आखिरी बार फिल्‍म 'सूरज पे मंगल भारी' में दिखी थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gGmiF8

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार