धर्मेंद्र ने दी है पोते करण देओल को एक खास सलाह, जानें क्या है यह गुरुमंत्र?
बॉलिवुड स्टार (Dharmendra) के पोते और (Sunny Deol) के बेटे (Karan Deol) ने साल 2019 में फिल्म 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Paas) से बॉलिवुड में ऐक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली थी और क्रिटिक्स की भी इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। करण देओल ने अब इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और बताया है कि आखिर क्यों फिल्म नहीं चल सकी। 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में करण देओल ने कहा कि आजकल के ऐक्टर्स अपने आप में ब्रैंड होते हैं। करण ने कहा कि उनके पिता सनी देओल और दादा धर्मेंद्र का दौर अलग था और आज का दौर बिल्कुल अलग है। करण का कहना है कि एक ऐक्टर के तौर पर आज आप खुद को बेच रहे होते हैं और सोशल मीडिया के जरिए खुद को प्रमोट कर रहे हैं। पुराने समय में सोशल मीडिया नहीं था और फैन्स से जुड़ने का जरिए अलग था। करण ने आगे कहा, 'आपको वही होना चाहिए जो आप हैं न कि वह जो आप नहीं हैं। मैं ऐसे काम नहीं कर सकता जिनमें में अन्कम्फर्टेबल महसूस करूं या जो मेरे अनुकूल नहीं है। आपको अपनी पर्सनैलिटी की ईमानदार पक्ष दिखाना होगा और आप अपने बारे में झूठ नहीं बोल सकते।' करण देओल करियर के मामले में अपने पिता ही नहीं बल्कि अपने दादा धर्मेंद्र की भी सलाह लेते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे दादा कहते हैं कि इस उम्र में भी वह काफी कुछ सीख रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अपने चारों ओर देखना चाहिए और उससे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपको नहीं पता कि आप किसी दिन क्या नया सीख लें या कौन सा दिलचस्प किरदार आपको नजर आ जाए जिसे आप बाद में निभा सकते हैं। हम लोग अपनी जिंदगियों में फंसे हुए हैं और अपने अपने चारों तरफ देखना बंद कर दिया है।' वर्क फ्रंट की बात करें तो करण देओल अब अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे। अनिल शर्मा के डायेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y9hXEh
Comments
Post a Comment