National Sports Day: अमिताभ ने शेयर किया थ्रोबैक फोटो, बच्चन फैमिली के बच्चों संग खेलते दिखे फुटबॉल
बॉलिवुड के मेगास्टार () सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन ने () पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके साथ उनकी पत्नी जया बच्चन () और उनके बच्चे नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन और बच्चन परिवार के कुछ और बच्चों के साथ फुटबाल खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं, जया बच्चन उन सबको देख रही हैं। अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'राष्ट्रीय खेल दिवस' अमिताभ बच्चन ने हाल ही में लेटेस्ट ब्लॉग में बताया था कि उनके घर पर पानी की किल्लत चल रही है। अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब वह सुबह उठे तो उनके घर में पानी नहीं आ रहा था। इसके साथ ही उन्होंने यह घरेलू समस्या लोगों को बताने पर माफी भी मांगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, अन्नू कपूर और रिया चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी हैं। अमिताभ बच्चन ने अब वह फिल्म 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'मेडे', 'गुडबाय' और 'द इंटर्न' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। फिलहाल बिग बी इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन होस्ट कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DsB7Fa
Comments
Post a Comment