'कोविड पॉजिटिव को मुजरिम समझना गलत'

भारत में लगातार अपने पैर पसार रहा है और कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। कोविड पॉजिटिव मरीजों को मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कई बड़ी पर्सनालिटीज उनके समर्थन में आगे आई हैं। अब बॉलिवुड ऐक्टर का एक वीडियो चर्चा में है। इस वीडियो में रघुवीर यादव लोगों से अपील की है कोरोना संक्रमित लोगों के साथ अपराधियों की तरह व्यवहार करना बंद करें। कोरोना को हराने के लिए सही सोच को मिलाइए रघुवीर यादव के इस वीडियो में कहा जाता है कि कोरोना पॉजिटिव कोई भी हो सकता है। एक डॉक्टर, एक एयर हॉस्टेस, एक बच्चा, एक बूढ़ा, एक हिंदू, एक मुसलमान या किसी भी धर्म से नाता रखने वाला व्यक्ति। इसके बाद वीडियो में रघुवीर यादव कहते हैं, 'और सवाल ये है कि इन लोगों के चेहरे कहां हैं, ये छुपे क्यों हैं, किस बात का डर है इन्हें। सच बात तो यह है कि आजकल कोविड पॉजिटिव होना किसी जुर्म से कम नहीं है। लोग सोचते हैं कि अगर आप कोविड पॉजिटिव हैं तो आप एक मुजरिम हैं, ये गलत है। ये सोच बिल्कुल ही गलत है और इसे हर हाल में रोकना चाहिए। हाथ मत मिलाइए, कोरोना को हराने के लिए सही सोच को मिलाइए।' तीन संगठनों ने मिलकर रिलीज किया वीडियो रघुवीर यादव के इस वीडियो को तीन संगठनों ने मिलकर रिलीज किया है। जिसमें मुंबई आधारित वातावरण फाउंडेशन, बेंगलुरु आधारित झटका डॉट ओआरजी और बिहार आधारित सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट शामिल है। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों सहित स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोगियों पर इसके दीर्घकालिक मनोवैज्ञानिक प्रभाव पर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एम्स-दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने हाल ही में लोगों से कहा कि वे कोविड-19 मरीजों के साथ उनके परिवारों को भी गलत नजर से देखने की बजाय उनके प्रति समर्थन दिखाएं। भारत में कोरोना अब तक के केस भारत में इससे कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 29974 हो गई है। अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 7027 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अच्छी खबर यह है कि भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 23.3% तक पहुंच गई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2KEoZ9J

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार