रुला देंगी आपको इरफान के फैन्स की ये बातें

इस वक्त पूरा देश कोरोना की तकलीफ को भूल चुका है और इरफान खान के जाने के गम में डूबा नजर आ रहा है। एक हफ्ता पहले तबीयत बिगड़ने के बाद इरफान को ICU में भर्ती थे और अब उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। देश का बच्चा-बच्चा, जो उनकी फिल्मों के दम पर उन्हें अपने दिलों में रखता था, आज सभी गमगीन हैं। अब हम बात यहां फिल्म से जुड़े लोगों की नहीं कर रहे बल्कि उनकी कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर उनके लिए जमकर प्यार लुटाया था और उनके स्वास्थ्य के लिए दिल से दुआएं की थी। आइए देखें, ट्विटर पर अपने चहेते सितारे के जाने का ग़म लोग किस तरह एक-दूसरे से बांट रहे हैं। एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- आपके लिए हमारा प्यार कभी कम नहीं होगा, जिन्होंने लोगों को टैलंट पर भरोसा करना सिखाया है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है- लेजंड्स कभी मरते नहीं बल्कि वे हमेशा दिलों में रहते हैं। कहीं न कहीं आप भी इस लाइन से इत्तेफाख जरूर रखते होंगे। एक ने अपना पसंदीदा सीन शेयर कर उन्हें याद किया है, जो फिल्म 'जज्बा' से है और इसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आए थे। किसी ने कहा- 17 साल बंद वह सिनेमाहॉल सिर्फ इसलिए पहुंचे कि इरफान की फिल्म 'लंच बॉक्स' देखनी थी। साल का सबसे खराब बुधवार एक फैन ने कहा है- इरफान एक ऐसे ऐक्टर हैं जिनकी तुलना नहीं की जा सकती और अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के बल पर हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। कहा- आपको हम हमेशा मिस करेंगे। एक ने कही कहानी खत्म होने की बात एक फैन ने बताया- इस साल का सबसे बुरा दिन। सोशल मीडिया पर और भी बहुत सारे फैन्स ने बहुत कुछ कहा है, जिन्हें एक जगह समेटा नहीं जा सकता, लेकिन इतना तय है कि आज सबके जुबान पर बस इरफान ही हैं। साल 2018 में उनकी तबीयत बिगड़ी थी और फिर पता चला कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है, जो कि बहुत ही खतरनाक बीमारियों में से एक है। इसके बाद वह इलाज के लिए फौरन लंदन रवाना हो गए थे और अपनी इस बीमारी को लेकर इरफान काफी सदमे में भी थे। पिछले साल वह वापस इंडिया आए और 2 महीने पहले यानी होली के पहले उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई थी, बस उसके बाद लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती गई। अभी 10 दिन पहले जब उनकी परेशानी और ज्यादा बढ़ गई, तब उन्हें कोकिलाबेन में ऐडमिट करवा दिया गया। इस बार हॉस्पिटल में वह अपनी बीमारी से बहुत संघर्ष कर रहे थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aRltn3

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार