जैकी श्रॉफ का फिलॉसफी वीडियो हो रहा वायरल
बॉलिवुड में जैकी श्रॉफ उन सितारों में गिने जाते हैं जिनके पास जिंदगी को जीने का फंडा ही बिंदास है। अक्सर उनकी बातों से यह साफ-साफ नजर भी आता है। जैकी श्रॉफ का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने जाने-पहचाने अंदाज में जिंदगी की फिलॉसफी समझाते दिख रहे हैं। फिल्म ऐक्टर, निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जैकी का यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रीशेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैंने हमेशा जग्गू दादा को पसंद किया है क्योंकि वह कैमरे के पीछे भी रियल हीरो हैं।' उन्होंने उनके अंदाज में लिखा है, 'लाइफ होने का बस क्या भीडू, सब पॉसिबल है, बाकी सब क्या- जग्गू दादा।' वीडियो में जिंदगी को लेकर पॉजिटिवटी पर ध्यान देने की बातें कह रहे हैं। जैकी इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं- अच्छे-अच्छे निकल गए, मरना-जीना लगा रहता है, कोई आता है तो कोई जाता भी है...ऐसे में उसे लेकर दुख मनाने की जरूरत नहीं और इसी तरह चीजें बैलेंस होती रहती हैं।' हालांकि उनकी इन बातों को पढ़ने में मजा नहीं, सुनने का ज्यादा मजा है। इसलिए, इस वीडियो को आप भी फटाफट सुन डालिए। बता दें कि जैकी श्रॉफ इस लॉकडाउन के बीच मुंबई और पुणे के बीच स्थिति अपने फार्महाउस में फंस गए हैं। जैकी इस फार्महाउस पर अकेले हैं और उनकी पत्नी आयशा, बेटा टाइगर और बेटी कृष्ण इस समय मुंबई में हैं। जैकी फार्महाउस में काफी खुश हैं और अपने लगभग 40 हजार स्क्वेयर फीट में फैले गार्डन में पेड़-पौधों के साथ वक्त गुजार रहे हैं। हालांकि जैकी वहां अकेले नहीं हैं और लॉकडाउन के बीच उनका पूरा स्टाफ वहां पर मौजूद है। जैकी फार्महाउस पर ताजी हवा, खुली जगह और अपने गार्डन की ऑर्गैनिक सब्जियों का भरपूर मजा ले रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y6V7uO
Comments
Post a Comment