कोरोना मरीजों को प्लाज्मा डोनेट करेंगी कनिका

को हराने वाली बॉलिवुड सिंगर ने अब इस रोग से संक्रमित मरीजों की जान बचाने का फैसला किया है। उन्‍होंने फैसला किया है कि वह कोरोना रोगियों के इलाज के लिए प्‍लाज्‍मा डोनेट करेंगी। इसके लिए उन्होंने सोमवार शाम को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपना ब्लड टेस्ट के लिए दिया। अगर उनके परीक्षण ठीक आए तो सोमवार या मंगलवार सुबह उनका 500 मिली केजीएमयू के डॉक्टर निकालेंगे। प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जल्द बुलाया जाएगा केजीएमयू की ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने बताया कि कनिका कपूर ने सोमवार को संस्थान के डॉक्टरों से अपना प्‍लाज्‍मा दान करने की इच्छा जताई। इसके बाद उन्हें बुलाकर उनके ब्लड का सैंपल टेस्ट के ल‍िए लिया गया। ब्लड टेस्ट में सब कुछ ठीक पाए जाने के बाद उन्हें मंगलवार सुबह प्लाज्मा दान करने के लिए बुलाया जाएगा। तीन मरीज कर चुके प्लाज्मा डोनेट तूलिका चंद्रा ने बताया कि अभी तक केजीएमयू में कोरोना से ठीक हुए तीन मरीज अपना प्लाज्मा दान कर चुके हैं। इनमें एक रेजिडेंट डॉक्टर तौसीफ खान, एक कनाडा की महिला डॉक्टर तथा एक अन्य रोगी शामिल हैं। कनिका कपूर चौथी कोरोना से ठीक हुई रोगी होंगी जो अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान करेंगी। केजीएमयू में दी गई कोरोना रोगी को पहली बार प्लाज्मा थेरेपी रविवार शाम राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में किसी कोरोना रोगी को पहली बार प्लाज्मा थेरेपी दी गई। यह रोगी उरई के एक 58 वर्षीय डॉक्टर हैं जिनको प्लाजमा दान करने वाली भी कनाडा की एक महिला डॉक्टर है जो कि पहली कोरोना रोगी थी जो यहां केजीएमयू में भर्ती हुई थी। केजीएमयू के डॉक्टरों के मुताबिक, रविवार देर शाम उरई के इन कोरोना रोगी डॉक्टर को प्लाज्मा की 200 मिली डोज दी गई है। इनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अगर आवश्यकता पड़ी तो इन्हें सोमवार या मंगलवार को दूसरी डोज दी जाएगी। 10 मार्च को लंदन से लौटी थीं कनिका कपूर कनिका कपूर 10 मार्च को लंदन से मुंबई आई थीं और 11 मार्च को अपने परिजनों से मिलने लखनऊ आई थीं। गत 14 और 15 मार्च को लखनऊ में आयोजित कुछ पार्टियों में कनिका कपूर ने शिरकत की थीं। इनमें उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। 19 मार्च को कोरोना संक्रमित पाई गई थीं कनिका कपूर कनिका कपूर ने कहा था कि 17 और 18 मार्च को कुछ लक्षणों का एहसास हुआ तो उन्होंने अपनी जांच का अनुरोध किया। वह 19 मार्च को कोरोना संक्रमित पाई गईं और 20 मार्च को जब उन्हें इस बारे में पता चला, तो उन्होंने अस्पताल जाना बेहतर समझा। कनिका कपूर को लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया था और तीन नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद गत 6 अप्रैल को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35c2OkF

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार