अलविदा इरफान: लता, अमिताभ ने यूं किया याद
ऐक्टर के निधन से पूरा बॉलिवुड शोक में डूब गया है। चरित्र अभिनेता के तौर पर बॉलिवुड में एक खास मुकाम रखने वाले इरफान के बारे में जिसने भी सुना वह स्तब्ध था। कैंसर को मात देकर लौटे इरफान इतनी जल्दी हम सभी को छोड़कर चले जाएंगे, इस पर जल्दी किसी को यकीन नहीं हो रहा था। यही वजह है कि बॉलिवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर दिग्गज गायिका लता मंगेशकर तब सबने अपनी श्रद्धांजलि इरफान को देते हुए उन्हें एक बहादुर और नेकदिल इंसान के रूप में याद किया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, 'अभी इरफान के बारे में जानकारी मिली। यह बहुत ही दुखद और परेशान करने वाली खबर है। एक जबरदस्त ऐक्टर, एक शानदार इंसान, सिनेमा की दुनिया को अतुलनीय योगदान...एक बहुत बड़ा निर्वात छोड़कर इरफान चले गए। उनके लिए बहुत सारी प्रार्थनाएं और दुआएं।' 'बहुत गुणी अभिनेता थे इरफान' लता मंगेशकर ने लिखा, 'बहुत गुणी अभिनेता इरफान खान जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनका विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।' अक्षय ने यूं किया याद अक्षय कुमार ने इरफान को याद करते हुए कहा, इससे दुखद खबर नहीं हो सकती। हमारे समय के सबसे बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक थे इरफान। इस कठिन समय में भगवान से प्रार्थना है कि वह उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। अजय देवगन ने दी श्रद्धांजलि अजय देवगन ने लिखा, 'इरफान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दिल टूट गया। यह भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी पत्नी और बेटों के प्रति गहरी संवेदना।' मनीषा ने भी किया याद मनीषा कोईराला ने लिखा, आप अपने हमान किरादरों के जरिए हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। आपकी जगह कोई नहीं ले सकता। धार्मिकता, किताबों, फिल्मों, जिंदगी सहित अन्य सभी बातों पर आपके साथ जो भी विमर्श रहे हैं वे सब मेरे दिल में याद बनकर रहेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2KLdqxz
Comments
Post a Comment