करीना-सैफ की शादी में कितने रॉयल सारा-इब्राहिम
लॉकडाउन के दौरान कई स्टार्स के घरों के पुराने ऐल्बम खुले हैं और सामने आई हैं गुजरे वक्त की कुछ अनदेखी तस्वीरें। इस बार हम जो तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी की एक ऐसी ही अनदेखी तस्वीर है, जिसमें सारा अली खान भी पीले लहंगे में नजर आ रही हैं। इस रॉयल फैमिली पिक में पूरा पटौदी परिवार नवाबी अंदाज़ में नजर आ रहा है। बीच में शर्मिला टैगोर बैठी नजर आ रही हैं, बाएं साइड में सोहा और सैफ का बेटा इब्राहिम नजर बैठा नजर आ रहा है। दाएं साइड में सारा अली खान यलो कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और पीछे खड़ी दिख रही है सैफ अली खान और करीना की नई-नवेली जोड़ी। इस तस्वीर में सभी ट्रडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं। इससे पहले बेबो की शादी की कुछ और तस्वीर सामने आई थीं, जिसमें वह शरारा पहनी नजर आ रही हैं। बता दें कि अमृता सिंह के तलाक देने के बाद उन्होंने करीना से शादी रचाई थी। अमृता सिंह से सैफ की शादी 1991 में हुई थी और साल 2004 में वे अलग हो गए। इसके बाद साल 2012 में सैफ ने करीना से शादी रचाई। अमृता से सैफ को सारा अली खान और इब्राहिम दो बच्चे हैं जबकि करीना से उन्हें एक बेटा तैमूर है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ydjebl
Comments
Post a Comment