आज अपने यार इरफान को न रोक सके तिग्मांशु
दुनियाभर के फिल्म जगत के लिए बुधवार 29 अप्रैल 2020 का दिन एक काला अध्याय बनकर आया जब खबर आई कि मशहूर ऐक्टर का निधन हो गया। पूरी दुनिया में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर इरफान पिछले 2 सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां बुधवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। यूं तो इरफान के फिल्म इंडस्ट्री में बहुत दोस्त थे लेकिन उनके शुरुआती करियर से ताउम्र साथ देने वालों में शायद उनकी पत्नी सुतापा के अलावा फिल्ममेकर का नाम ही आएगा। नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हुई पहचान साल 1984 में इरफान खान ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था। इरफान के एक बैच बाद ही तिग्मांशु धूलिया भी एनएसडी पहुंच गए थे। एक इंटरव्यू में अपने दोस्त तिग्मांशु के बारे में बात करते हुए इरफान ने कहा, 'दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। मेरे लिए दोस्ती से महत्वपूर्ण कोई रिश्ता नहीं है। तिग्मांशु एनएसडी में मुझसे एक साल जूनियर थे, हमारा रिश्ता तभी से है और शायद मैंने उनकी रैगिंग भी ली थी।' इरफान को मुंबई छोड़ने से रोका था तिग्मांशु ने इरफान खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। टीवी में वह कई सीरियलों में सशक्त भूमिकाएं निभाने के बाद अपने पैर जमा चुके थे लेकिन अभी तक इरफान फिल्मों में जगह नहीं बना पा रहे थे। फाइनली इरफान ने मुंबई छोड़कर जाने का फैसला कर लिया था। कहा जाता है कि तब तिग्मांशु धूलिया ने उन्हें मुंबई में रोक लिया था और कहा था कि एक दिन वह इरफान को अपनी फिल्म में जरूर कास्ट करेंगे। तिग्मांशु की '' ने दिलाई अच्छी पहचान वक्त के साथ तिग्मांशु और इरफान अपने पैर बॉलिवुड में जमाने लगे। साल 2003 में तिग्मांशु धूलिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हासिल' रिलीज हुई। यह फिल्म छात्र राजनीति जैसे विषय पर बनाई गई थी। फिल्म में जिमी शेरगिल, ऋषिता भट्ट, आशुतोष राणा और इरफान खान थे। 'हासिल' सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गई लेकिन जब लोगों ने इस फिल्म को सीडी और लैपटॉप में देखा तो बार-बार देखा। फिल्म में इरफान खान का निगेटिव रोल इतना शानदार था कि वह पूरी फिल्म में छा गए। इस फिल्म के लिए इरफान को बेस्ट निगेटिव रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद इरफान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 'ऐक्टर का खून-पसीना चाहिए, इसलिए इरफान को लिया' तिग्मांशु धूलिया ने 'हासिल' के बाद इरफान के साथ '' और 'साहिब बीवी और गैंगस्टर' जैसी शानदार फिल्में बनाईं। 'पान सिंह तोमर' के लिए इरफान को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड भी मिला था। जब यह फिल्म रिलीज हुई तब तिग्मांशु से पूछा गया कि उन्होंने इस फिल्म में किसी सुपरस्टार हीरो के बजाय इरफान को क्यों लिया? तो इसके जवाब में तिग्मांशु बोले, 'फिल्म की शूटिंग जहां हुई थी वहां कोई सुपरस्टार 2 दिन नहीं रुक सकता। पता चला गए तो शूटिंग करने थे और 2 दिन में अक्षय कुमार का अपहरण हो गया। इस फिल्म के लिए मुझे ऐक्टर नहीं उसका खून-पसीना चाहिए था, इसलिए मैंने इरफान को लिया।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cPNBbQ
Comments
Post a Comment