ऋषि कपूर के निधन पर सलमान ने मांगी माफी
बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री समेत उनके फैन्स भी सदमे में हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा कि ऐसी स्थिति में क्या बोलें और क्या नहीं। ऋषि पहले ही इरफान खान दुनिया से चल बसे। अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, मधुर भंडारकर, आमिर खान और अनुष्का शर्मा के अलावा तमाम स्टार्स ने शोक व्यक्त किया है। इसी बीच ऐक्टर सलमान खान ने भी ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया और अपने किए बर्ताव की माफी भी मांगी। सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, 'रेस्ट इन पीस चिंटू सर...कहा सुना माफ, परिवार और दोस्तों को इस दुख को सहने की हिम्मत दे। शांति दे।' ऐसे बढ़ीं सलमान खान और ऋषि कपूर के बीच तल्खी बता दें कि सलमान और ऋषि कपूर के बीच कुछ वक्त से संबंध मधुर नहीं थे। दोनों के बीच दूरी ऐक्ट्रेस सोनम कपूर के वेडिंग रिसेप्शन में आई। बताया जाता है कि वहां सलमान ने ऋषि कपूर को देखकर हाय-हैलो भी नहीं कहा था। यह देख ऋषि कपूर गुस्से से भड़क गए और उनका सलमान की भाभी यानी सोहेल खान की वाइफ सीमा खान से झगड़ा हो गया। सलमान को यह बात नागवार गुजरी। उस वक्त एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने ऋषि कपूर का नाम लिए बिना कहा था कि अगर कोई लगातार उनकी या उनके परिवार के सदस्य की बेइज्जती करते रहेंगे तो वह भी उसे कभी इज्जत नहीं देंगे। सलमान ने आगे कहा था कि इंडस्ट्री में 1-2 परिवारे ऐसे हैं जिनसे उन्हें बदले में कभी इज्जत और प्यार नहीं मिला। उस इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि इंडस्ट्री के कुछ लोगों का उनके घर में कभी भी स्वागत नहीं किया जाएगा। पढ़ें: ऋषि कपूर की हेल्थ अपडेट लेते रहते थे सलमान हालांकि बाद में सब धीरे-धीरे ठीक हो रहा था। ऋषि कपूर जब कैंसर के इलाज के लिए न्यू यॉर्क में थे, तो उस वक्त वह लगातार ऋषि कपूर की हेल्थ से जुड़ी जानकारी लेते रहते थे। वैसे कहा तो यह भी जाता है कि ऋषि कपूर और सलमान के बीच कड़वाहट काफी पहले से थी। यह बात तब की है जब ऋषि के बेटे रणबीर फिल्मों से दूर थे। उन दिनों रणबीर उसी क्लब में पार्टी कर रहे थे, जिसमें सलमान खान अपने दोस्तों के साथ थे। उस वक्त किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ी कि सलमान ने रणबीर को चांटा मार दिया। बताया जाता है कि इस घटना पर ऋषि कपूर सलमान पर बहुत भड़के थे। रिश्तों में तब और कड़वाहट आई, जब कटरीना कैफ ने सलमान खान से ब्रेकअप कर लिया और रणबीर को डेट करने लगीं। हालांकि अब सलमान और कटरीना अच्छे दोस्त हैं, लेकिन ऋषि कपूर के साथ सलमान का रिश्ता खट्टा-मीठा ही रहा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3f44e5t
Comments
Post a Comment