अक्षय ने शेयर की पिता विनोद संग पुरानी तस्वीर
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं और इसके माध्यम से वह फैंस के दिल में हमेशा जीवित रहेंगे। 27 अप्रैल को विनोद खन्ना की डेथ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर उनके ऐक्टर बेटे ने पिता के साथ की एक तस्वीर शेयर की है और इमोशनल पोस्ट लिखा है। पिता और बच्चे के बीच कोई एक्सपायरी डेट नहीं अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर पिता विनोद खन्ना के साथ की पुरानी ब्लैड एंड वाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह और उनके भाई राहुल खन्ना ने अपने पिता का हाथ थामा हुआ है। उन्होंने बचपन की इस तस्वीर के साथ लिखा, 'एक पिता और उसके बच्चे के बीच प्यार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। हम आपको हमेशा याद करते रहेंगे।' 27 अप्रैल 2017 में दुनिया को कहा अलविदा बता दें कि विनोद खन्ना ने 27 अप्रैल 2017 को दुनिया को अलविदा कहा था। उनको बैल्डर कैंसर था। विनोद खन्ना की जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब उन्होंने फिल्मों को छोड़ ओशो के आश्रम में चले गए और वहां माली का काम करने लगे। विनोद खन्ना की फिल्में वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 'शंकर शंभु', 'कुर्बानी', 'पूरब और पश्चिम', 'मुकद्दर का सिंकदर', 'दयावान' सहित कई हिट फिल्में दी। विनोद खन्ना ने अपने फिल्मी करियर के अलावा राजनीति में भी हाथ आजमाए थे। वह पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा के सासंद रहे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VK5284
Comments
Post a Comment