आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया ऐसे बने 'बादशाह'
बॉलिवुड कंपोजर और रैपर अपने गाने 'गेंदा फूल' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए थे। एक तरफ तो उनका गाना यूट्यूब पर आते ही छा गया और दूसरी ओर उन पर गाने के बोल चुराने और इसके असली राइटर को क्रेडिट न देने का आरोप लगे। फिलहाल, उन्होंने बताया कि उनका नाम बादशाह कैसे पड़ा। शाहरुख खान के बड़े फैन, नाम रख लिया बादशाह मशहूर रैपर बादशाह ने एक हेलो लाइव सेशन के दौरान बताया कि उन्होंने अपना नाम 'बादशाह' ही क्यों रखा। उन्होनें बताया कि वह शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। जब वह स्टेज के लिए नया नाम सोच रहे थे तो फिल्म 'बादशाह' आई थी। इसलिए यह नाम रखा लिया। उन्होंने आगे बताया कि उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है लेकिन यह बहुत बड़ा है। मेरे बचपन का नाम भी प्रिंस रहा है इसलिए बादशाह नाम सही लगा। रतन कहार को दिए 5 लाख रुपये बादशाह का नया गाना 'गेंदा फूल' काफी पॉप्युलर हो रहा है जिसे जैकलीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है। जब इस गाने के बोल चुराने के आरोप लगे तो बादशाह ने गाने के असली राइटर पश्चिम बंगाल के रहने वाले रतन कहार के अकाउंट में 5 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। लेखक का नाम न मिलने पर नहीं दे पाए क्रेडिट गाने के बोल चुराने के विवाद पर बादशाह ने बताया था कि उन्हें किसी भी लेखक के नाम का जिक्र नहीं मिला जिसके कारण वह क्रेडिट नहीं दे पाए। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह असली राइटर की मदद करेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2W1vCZ3
Comments
Post a Comment