इरफान के लिए पाकिस्तान में भी बह रहे आंसू
वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऐक्टर कहे जाने वाले ने बुधवार 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे और उनके इस तरह निधन से बॉलिवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके फैन्स सदमे में हैं। इरफान एक इंटरनैशनल स्टार थे और उन्होंने बहुत हॉलिवुड मूवीज में काम किया था। भारत के साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इरफान की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी और उनके पाकिस्तानी फैन्स भी दुखी हैं। इरफान की साल 2017 में आई सुपरहिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' में उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री ने काम किया था। इरफान के निधन से सबा कमर भी काफी दुखी हैं। उन्होंने इरफान के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'इरफान खान के गुजरने की खबर सुनकर बेहद आहत हूं। मैं अभी भी इस खबर को स्वीकार नहीं कर पा रही हूं। ऐसा लगता है कि जैसे कल की ही बात थी कि के सेट्स से वापस लौट रहे थे। एक ऐक्टर और मेंटॉर के तौर पर आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया। सिनेमा जगत के लिये यह बहुत बड़ा नुकसान है। इतना बेहतरीन अभिनेता इतनी जल्दी चला गया। इरफान आप सिनेमा में एक बहुत बड़ी खाली जगह छोड़ गए हैं। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं। अल्लाह उन्हें इस नुकसान को झेलने की ताकत दे। केवल आपकी, मीता।' बता दें कि इरफान खान को 2018 में न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी देकर फैंस को झटका दिया था। इरफान खान इस बीमारी का इलाज लंदन में करवा रहे थे। भारत आने के बाद वह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपने रूटीन चेकअप्स करवाते रहते थे। पिछले हफ्ते उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया था जहां उनका निधन हो गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WcO3tS
Comments
Post a Comment