इरफान खान ICU में भर्ती, कोकिलाबेन में इलाज

बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। इरफान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल के ICU में भर्ती किया गया है। हालांकि, उन्हें क्या तकलीफ हुई और आईसीयू में क्यों भर्ती किया गया है, इस बारे में जानकारी अभी खुलकर सामने नहीं आई है। उनके एक करीबी ने बताया कि उन्‍हें बीते हफ्ते ही अस्‍पताल में भर्ती किया गया था। 'हालत स्‍थ‍ि‍र, घबराने की बात नहीं'इरफान के करीबी ने 'नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन' को बताया कि ऐक्‍टर को पिछले हफ्ते ही हॉस्पिटलाइज किया गया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से उनके नॉर्मल चेकअप में दिक्कत आ रही थी, इसलिए उन्हें वहां भर्ती किया गया है। इरफान लंबे समय से बीमार चल रहे हैं ऐसे में में घर पर जांच करने में परेशानी हो रही थी। करीबी का कहना है कि इरफान की हालत स्‍थ‍िर है और घबराने की कोई बात नहीं है। बीते द‍िनों मां का हुआ न‍िधन हाल ही इरफान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया। अस्‍पताल में भर्ती होने और लॉकडाउन की वजह से इरफान मां की अंतिम यात्रा में शरीक नहीं हो गए। उन्‍होंने वीडियो कॉल के जरिए ही मां के सुपुर्द-ए-खाक में श‍िरकत की। 54 वर्षीय इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़‍ित हैं। वह विदेश में इस बीमारी का इलाज करवा रहे थे और हाल ही मुंबई लौटे हैं। कोकिलाबेन अस्‍पताल में हो रहा है रूटीन चेकअपलंदन से इलाज करवाकर लौटने के बाद इरफान कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर्स की देखरेख में ही रहे हैं। पिछले कई महीनों से कोकिलाबेन अस्‍पताल में वह अपनी बीमारी से जुड़े रूटीन चेकअप्स और ट्रीटमेंट करवाते रहे हैं। बताया जाता है कि फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के दौरान भी उनकी तबीयत बिगड़ जाती थी। ऐसे में कई बार पूरी यूनिट को शूट रोकना पड़ा था। इरफान जब बेहतर फील करते थे, तब शॉट फिर से लिया जाता था। 2018 में बताया था ट्यूमर के बारे मेंबता दें कि साल 2018 में इरफान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं। हालांकि, इसका पता चलते ही वह लंदन अपने इलाज के लिए रवाना हुए। करीब साल भर से ज्यादा समय तक वह लंदन में रहे और वहां उनका इलाज चलता रहा। हालांकि, उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने को लेकर रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। एयरपोर्ट पर वील चेयर पर आए थे नजरसितम्बर 2019 में एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह वील चेयर पर नजर आ रहे थे और उन्होंने अपने चेहरा रुमाल से ढक रखा था। साल भर लंदन में इलाज कराने के बाद इरफान वापस भारत लौटे थे। इरफान को इस स्थिति में देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि अभी तक उनकी बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है और इरफान अभी भी उससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3eYm7CD

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार