लॉकडाउन: अनुपम की वीडियो कॉल, मां से हुई बात
बॉलिवुड के सबसे टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक अनुपम खेर जितना फिल्मों में ऐक्टिव हैं, उतनी ही सोशल मीडिया पर भी उनकी मौजूदगी है। वह अक्सर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज, वीडियोज शेयर करते हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। यह तो जगजाहिर है कि अनुपम की मां दुलारी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। वह उनके साथ भी वीडियोज शेयर करते हैं। हाल ही में ऐक्टर ने अपने भाई राजू खेर को वीडियो कॉल किया और मां के बारे में पूछा। मां की झलक एनर्जी बूस्टरवीडियो पोस्ट करते हुए अनुपम ने कैप्शन दिया, 'मेरा भाई राजू निश्चित तौर पर अच्छा कैमरामैन नहीं है लेकिन कभी-कभी इस लॉकडाउन के समय में मां के मुस्कुराते चेहरे की एक झलक एनर्जी बूस्टर है। ऐसा ही एक वीडियो जिसमें मैंने सबसे पहले अपने भाई की दाढ़ी देखी, फिर पर्दे व दरवाजे और आखिरकार दुलारी। मैं अभी मां से नहीं मिल सकता हूं। वह बहुत प्रिय है!!' मां ने पूछा- खाना खाया? वीडियो में नजर आ रहा है कि अनुपम की मां टीवी शो 'शिर्डी के साईं बाबा' देख रही हैं। वह अनुपम से पूछती हैं कि खाना खाया तो उसके जवाब में ऐक्टर कहते हैं कि हां, खा लिया। वीडियो को देखने के बाद मां-बेटी की इस जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aCD6ak
Comments
Post a Comment