यूं ही नहीं टूट गए बिग बी, छोटे भाई जैसे थे ऋषि

अप्रैल महीने के आखिरी दो दिन फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर कहर बनकर टूटे हैं। एक दिन पहले ही बेहतरीन अभिनेता इरफान खान के इंतकाल के बाद अब बॉलिवुड के एवरग्रीन ऐक्टर कहे जाने वाले का गुरुवार 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। ऋषि कपूर पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे थे और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई थी। अमिताभ ने दी मौत की जानकारी ऋषि कपूर की मौत से पूरा बॉलिवुड सन्न है। उनकी मौत की सूचना सबसे पहले बॉलिवुड मेगास्टार ने सोशल मीडिया पर दी। बिग बी ने सुबह 9:32 मिनट पर सबसे पहले इस दुखद खबर को शेयर करते हुए कहा, 'वह चले गए...। ऋषि कपूर... गए... अभी-अभी उनका निधन हुआ। मैं टूट गया हूं।' ऋषि कपूर के जाने पर अमिताभ के इस दुख को इस तरह भी समझा जा सकता है कि दोनों का रिश्ता काफी पुराना था और दोनों ने ही साथ में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। यह भी पढ़ें: अमिताभ के स्टारडम के बीच बॉलिवुड में अपने पैर जमा रहे थे ऋषि यूं तो ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की मशहूर फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में ऐक्टिंग करके 1970 में फिल्मों में डेब्यू कर लिया था। लेकिन एक हीरो के तौर पर उन्होंने 1973 की फिल्म 'बॉबी' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म इंडस्ट्री का वो दौर था जबकि अमिताभ बच्चन अपनी एंग्री यंग मैन की छवि के साथ छाए हुए थे। 70-80 के दशक में अमिताभ की आंधी के बीच भी ऋषि कपूर ने न सिर्फ अपने पैर जमाए बल्कि बिग बी के साथ भी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था। यह भी पढ़ें: अमिताभ से खास था ऋषि का नाता साल 1976 में सबसे पहले ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ सुपरहिट फिल्म 'कभी-कभी' में काम किया था। यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋषि कपूर का रोल काफी छोटा था लेकिन इसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद 1977 में मनमोहन देसाई की सुपरहिट फिल्म 'अमर अकबर ऐंथनी' में ऋषि कपूर ने अमिताभ के छोटे भाई अकबर इलाहबादी का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया था। इसके बाद ऋषि और अमिताभ ने 1981 की फिल्म 'नसीब' और 1983 की फिल्म 'कुली' और 1991 में फिल्म 'अजूबा' में काम किया था। कई उभरते कलाकारों के बीच बनाए रखी बॉलिवुड में जगह 80 के दशक के मध्य में अमिताभ बच्चन का दौर जा रहा था। हालांकि इस वक्त में बॉलिवुड में जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कलाकार जमे हुए थे जबकि अनिल कपूर, संजय दत्त, सनी देओल के रूप में नए कलाकार अपनी मजूबत उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। ऐसे दौर में भी ऋषि कपूर ने बॉलिवुड में अपनी अलग जगह बनाए रखी और लगातार फिल्में करते रहे। बाद में सलमान, शाहरुख और आमिर के दौर में भी ऋषि कपूर ने कम लेकिन लगातार फिल्में कीं। इस दौर में ऋषि ने बोल राधा बोल, दीवाना, श्रीमान आशिक, दामिनी, ईना मीना डीका, याराना, प्रेम ग्रंथ जैसी फिल्मों में काम किया था जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था। दोबारा की पर्दे पर वापसी 90 के दशक के अंत में जब बॉलिवुड में खानों का बोलबाल था, तब ऋषि कपूर ने फिल्मों से धीरे-धीरे दूरी बना ली लेकिन 2000 के दशक में उन्होंने फिर वापसी की और चरित्र अभिनेता के तौर पर पैर जमाने शुरू कर दिए। इस दौर में उन्होंने ये है जलवा, हम तुम, फना, नमस्ते लंदन, दिल्ली-6, लव आज कल, दो दूनी चार, पटियाला हाउस, अग्निपथ, स्टूडेंट ऑफ द इयर, हाउसफुल 2, जब तक है जान, चश्मे बद्दूर, डी-डे, बेशर्म, शुद्ध देसी रोमांस, कपूर ऐंड संस, पटेल की पंजाबी शादी, मुल्क और राजमा चावल जैसी फिल्में की जिनमें भले ही ऋषि कपूर लीड रोल में नहीं थे लेकिन उनके किरदारों और सशक्त अभिनय को जबरदस्त सराहना मिली। अमिताभ के साथ फिर से की जुगलबंदी साथ में कई बड़ी और सुपरहिट फिल्में करने के बाद ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन लगभग 27 साल बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ वापसी करते हैं। यह फिल्म थी '102 नॉट आउट'। फिल्म में बिग बी और ऋषि कपूर दोनों ही बूढ़े लोगों के किरदार में थे और ऋषि पहली बार अमिताभ बच्चन के बेटे की भूमिका में दिखाई दिए। मानवीय रिश्तों पर बनी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं दिखाया हो लेकिन फिल्म में अमिताभ और ऋषि की जुगलबंदी को काफी पसंद किया गया और क्रिटिक्स की काफी सराहना मिली। बिग बी को नहीं पता था, ऑनस्क्रीन बेटे और छोटे भाई को पहले करना होगा विदा ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर छोटे भाई और बेटे के किरदार निभाए थे। '102 नॉट आउट' में लंबे समय बाद दोनों ने वापसी की थी और उम्र के इस पड़ाव पर बाप-बेटे के किरदार में आना इन दोनों ही दिग्गज अभिनेताओं के लिए अलग ही अनुभव रहा होगा। जिस कलाकार के साथ पर्दे पर अमिताभ ने पिता का रोल निभाया हो ऐसे में उसके अचानक दुनिया से रुखसत होने पर झटका लगना लाजिमी है। शायद इसीलिए मेगास्टार अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख सके और सोशल मीडिया पर लिख गए 'मैं टूट गया हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Sme6O9

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार