Bigg Boss 13 के 2 साल पूरे, फैन्स को याद आए SidNaaz, शेयर कीं सिद्धार्थ-शहनाज की अनदेखी तस्वीरें
जैसे-जैसे 'बिग बॉस 15' () के शुरू होने का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैन्स और भी ज्यादा भावुक हो रहे हैं। वो सिद्धार्थ शुक्ला () और शहनाज गिल () को याद कर रहे हैं। सिद्धार्थ और शहनाज की पहली मुलाकात 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में हुई थी। 'बिग बॉस 13' 2 साल पहले 29 सितंबर (Bigg Boss 13 completes 2 years) को ऑन-एयर हुआ था। यानी 29 सितंबर को ही सिद्धार्थ और शहनाज की पहली मुलाकात हुई थी। 'बिग बॉस' में फैन्स को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी इस कदर पसंद आई थी उन्होंने उन्हें 'सिडनाज' (SidNaaz moments) कहना शुरू कर दिया था। सिद्धार्थ और शहनाज की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक ने सबके दिल पर जादू सा कर दिया था। अब फैन्स उन्हीं पलों को याद कर रहे हैं। यूं शुरू हुआ था सिद्धार्थ-शहनाज का सिलसिला शहनाज, शुरुआत में पारस छाबड़ा को पसंद करती थीं। लेकिन जब बिग बॉस के घर में पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा की तरफ आकर्षित हुए तो शहनाज ने उन्हें जलाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला से बात करना शुरू कर दिया था। लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हो गई। यह दोस्ती फिर कब एक खास और गहरे रिश्ते में बदल गई पता ही नहीं चला। गहरा होता गया रिश्ता, लग गई बुरी नजर 'बिग बॉस 13' खत्म हो गया, लेकिन सिडनाज का सिलसिला चल निकला। शहनाज ने सरेआम कबूल किया कि वह सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार करती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं। पर सिद्धार्थ उन्हें अपनी दोस्त बताते रहे। भले ही सिद्धार्थ ने पब्लिकली ने शहनाज को प्रपोज नहीं किया, पर वह भी जानते थे कि शहनाज उनके लिए क्या मायने रखती हैं। आज जब सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं हैं तो फैन्स को 'सिडनाज' के सारे पल याद आ रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। तब से लेकर अभी तक शहनाज गहरे शॉक में हैं और सोशल मीडिया से भी दूर हैं। फैन्स को अब याद आ रहे वो पल फैन्स को सिद्धार्थ शुक्ला के वो वादे याद आ रहे हैं जो उन्होंने बिग बॉस के घर में शहनाज से किए थे। वो पल याद आ रहे हैं जब वह शहनाज को हमेशा सबसे बचाते थे और समझाते थे। वो मौका भी याद आ रहा है जब सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज से कहा था कि लाइफ में उन्हें कभी भी कोई भी प्रॉब्लम आए तो वह उन्हें कॉल करें। वह हमेशा उनके साथ रहेंगे और साथ देंगे। फैन्स सिद्धार्थ को याद कर सिडनाज की खूबसूरत और प्यारे लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39Nxr3m
Comments
Post a Comment