Kapil Sharma संग दिखेंगे Sunil Grover? 'लाफ्टर मिनिस्ट्री' के सवाल पर यह बोले कमीडियन
हाल ही हुए एक इवेंट के दौरान सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की तारीफ में ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर सभी हंस पड़े। सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ उनके कॉमिडी शो में साथ काम किया था। दोनों की बॉन्डिंग और कॉमिडी को दर्शक खूब पसंद करते थे। लेकिन कुछ साल पहले हुए एक विवाद के बाद सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की राहें जुदा हो गईं। हालांकि बाद में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की दोस्ती हो गई और उन्होंने सारे गिले-शिकवे भी मिटा दिए। अब सुनील ग्रोवर ने जो कहा है, उसे फैन्स इस बात का इशारा समझ रहे हैं कि सुनील फिर से कपिल के साथ काम करना चाहते हैं। हाल ही हुए एक फैशन अवॉर्ड शो के दौरान सुनील ग्रोवर को वर्सेटाइल परफॉर्मर का अवॉर्ड दिया गया। यहां उनके साथ एक रैपिड फायर राउंड खेला गया। इसमें सुनील ग्रोवर से जब पूछा गया कि अगर मिनिस्ट्री ऑफ लाफ्टर होती, तो वह उसे किसे देते? इसके जवाब में सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का नाम लिया। सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का पैच-अप हो चुका है और दोनों बर्थडे से लेकर ऐनिवर्सरी जैसे मौकों पर भी एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं। लेकिन फैन्स को अभी भी उस पल का इंतजार है जब कॉमिडी के ये दोनों महाराथी एक साथ '' में नजर आएंगे। कपिल संग काम करने पर यह बोले थे सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर भी कपिल शर्मा के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन उनके कॉमिडी शो में वापसी मुश्किल। इस बारे में जब सुनील ग्रोवर से कपिल शर्मा के साथ दोबारा काम करने को लेकर पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था, 'अभी तो ऐसा कोई प्लान नहीं है, लेकिन अगर कभी किसी दिन कुछ ऐसा मिलता है तो फिर हम जरूर साथ काम करेंगे।' बता दें कि कपिल शर्मा के कॉमिडी शो () में सुनील ग्रोवर ने डॉ. मशूर गुलाटी, गुत्थी और रिंकू जैसे कई किरदार निभाए थे, लेकिन 2016-17 में कपिल के साथ झगड़ा होने के बाद उन्होंने उनका शो छोड़ दिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XRDFfH
Comments
Post a Comment