हिना खान से लेकर कपिल शर्मा तक, किसी ने रंग तो किसी ने मोटापे के कारण झेला रिजेक्शन
यहां हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें सांवले रंग (TV stars faced rejection) से लेकर मोटापे के कारण रिजेक्ट कर दिया गया और कई प्रॉजेक्ट्स उनके हाथ से निकल गए।
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री दूर से जितनी खूबसूरत लगती है, पास से उतनी ही मुश्किल। इंडस्ट्री में आने पर पता चलता है कि यहां राह आसान नहीं है। इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए बॉलिवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने खूब रिजेक्शन झेला। किसी को मोटापे के कारण रिजेक्ट किया गया तो किसी को सांवला बताकर रोल छीन लिया गया।
हिना खान-रंग के कारण नहीं मिला रोल
ऐक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके हाथ से कई रोल इसलिए निकल गए क्योंकि उनका रंग गोरा नहीं है। हिना ने बताया कि उनके हाथ से एक फिल्म भी निकल गई जिसमें उन्हें एक कश्मीरी लड़की का रोल प्ले करना था। पर वह रोल उन्हें इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि मेकर्स उस रोल के लिए एकदम गोरी ऐक्ट्रेस चाहते थे, लेकिन उनका रंग सांवला है। हिना ने कहा था कि उन्हें यह जानकर बहुत बुरा लगा था कि मेकर्स रोल के लिए सांवली सूरत के बजाय गोरे रंग वाली ऐक्ट्रेस चाहिए।
कपिल शर्मा- आप मोटे हो, वजन कम करो
हिना खान ने जहां सांवले रंग के कारण रिजेक्शन झेलना पड़ा, वहीं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को बॉडी शेम किया गया था। कपिल शर्मा को एक शो होस्ट करने का मौका मिला था, पर उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि आप मोटे हैं। कपिल शर्मा ने हाल ही दिए इंटरव्यू में यह रिवील किया था। यह बात तब की है जब कलर्स टीवी ने उन्हें डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' को होस्ट करने के लिए बुलाया गया था। कपिल शर्मा से कहा गया कि उन्हें मनीष पॉल के साथ शो को होस्ट करना होगा। कपिल शर्मा इसके लिए तैयार हो गए। लेकिन जब प्रॉडक्शन हाउस से मिलने पहुंचे तो प्रड्यूसर ने कहा- आप बहुत मोटे हैं। आप थोड़ा वजन कम करो।'
राधिका मदान- शेप और साइज के लिए सर्जरी करवाओ
राधिका मदान (Radhika Madan) फिल्म और टीवी की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में शामिल हैं, पर क्या आप मान सकते हैं कि उन्हें लुक्स के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था? फिल्म 'शिद्दत' को लेकर चर्चा बटोर रहीं राधिका मदान ने टीवी से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। टीवी शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' में निभाए ईशानी के किरदार से वह स्टार बन गई थीं। लेकिन एक वक्त पर उन्हें चेहरे की सर्जरी करवाने की सलाह दे दी गई थी। राधिका मदान ने इसका खुलासा अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किया था।
राधिका मदान ने बताया था, 'मुझसे कहा गया था कि मुझे एक पर्टिकुलर शेप और साइज की जरूरत है और इसके लिए मुझे सर्जरी करवानी चाहिए। लेकिन मुझे तो मैं बहुत सही लगती हूं। मुझे यह सब बोलने वाले ये लोग होते कौन हैं? मुझे अगले 1.5 साल तक कोई काम नहीं मिला।'
'गोरी-चिट्टी ने होने पर झेला रिजेक्शन'
टीवी ऐक्ट्रेस गुलकी जोशी (Gulki Joshi) ने कुछ वक्त पहले हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने रंग के कारण झेले रिजेक्शन के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि कैसे सांवले रंग के कारण उन्हें काम देने से मना कर दिया जाता था। गुलकी जोशी ने अपने रिजेक्शन का दर्द बयां करते हुए कहा था, 'एक ऐसा वक्त था जब टीवी शोज गोरी-चिट्टी हिरोइनों की तलाश में रहते थे। पर भगवान की कृपा से मैं सर्वाइव कर गई क्योंकि उन्होंने मुझे काबिलियत दी है। कई बार मुझे बोला जाता था, 'आप लुक्स में इतना मैच नहीं करते हो, लेकिन आप परफॉर्मर अच्छे हो तो हम आपको कास्ट कर लेते हैं।'
मुस्कान बामने- ये थोड़ी हेल्दी है, रिजेक्ट कर दो
टीवी के नंबर वन शो 'अनुपमां' में नजर आ रहीं ऐक्ट्रेस मुस्कान बामने अपने क्यूट लुक्स के लिए मशहूर हैं, पर वह हेल्दी होने के कारण रिजेक्ट की गईं। मुस्कान ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया। मुझे ज्यादातर उस वक्त रिजेक्ट किया गया जब मैं थोड़ी मोटी थी और लोग कहते थे, 'ये थोड़ी हेल्दी है, इसको रिजेक्ट कर दो।'
पारस छाबड़ा- हाइट के कारण रिजेक्ट
'बिग बॉस 13' में नजर आए ऐक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने भी लाइफ में काफी रिजेक्शन झेला। उन्होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया था कि फिजीक और ज्यादा हाइट की वजह से उन्हें कई रोल नहीं मिले। पारस छाबड़ा ने कहा कि उनकी हाइट 6 फुट 1 इंच है। चूंकि उनकी फिजीक ब्रॉड है इसलिए वह हाइट में कम लगते थे। इसी कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता। बार-बार इस तरह रिजेक्ट किए जाने से पारस छाबड़ा डिप्रेशन में चले गए थे और उन्हें एंग्जाइटी इशूज हो गए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y7McM1
Comments
Post a Comment