'ओमकारा' के सेट पर करीना कपूर को क्या कहकर बुलाते थे सैफ अली खान? ये है जवाब
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलिवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों जब भी बाहर निकलते हैं, फैंस को कपल गोल्स देते हैं। रियल लाइफ के अलावा ऑन-स्क्रीन भी उनकी केमिस्ट्री हर कोई पसंद करता है। सैफ और करीना ने एकसाथ 'एजेंट विनोद', 'टशन' और 'ओमकारा' जैसी फिल्मों में एकसाथ काम किया है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि दोनों ऐक्टर्स 'ओमकारा' के सेट पर ज्यादा कुछ बोलते नहीं थे? एक इंटरव्यू के दौरान बेबो ने बताया था कि सेट पर उनकी सैफ के साथ बातचीत सीमित थी क्योंकि उस वक्त वे दोनों अलग-अलग लोगों को डेट कर रहे थे। सैफ देते थे काफी सम्मान करीना ने बताया था कि वह सेट पर हैंगआउट करती थीं जब उनकी बहन करिश्मा कपूर और सैफ 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग जोधपुर में कर रहे थे। वहीं, 'ओमकारा' के सेट पर सैफ उन्हें 'मैम' कहकर पुकारते थे और और काफी सम्मान देते थे। करीना ने बढ़ाया पहला कदम इस दौरान करीना ने यह भी बताया था कि सैफ के साथ रिलेशनशिप में पहला कदम उन्होंने ही बढ़ाया था। ऐक्ट्रेस के मुताबिक, 'सैफ के अंदर वह पर्सनैलिटी है जो हर महिला ढूंढती है। मैं उनमें से एक थी जिसने सभी सही बटन दबाए। सैफ असल में उस तरह के शख्स थे जो किसी भी महिला के आगे तुरंत आगे पीछे नहीं करता। वह कभी पहला कदम नहीं बढ़ाते। वह काफी इंग्लिश और संयमित हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kRgZoN
Comments
Post a Comment