केरल पुलिस ने जब्‍त की 'Kareena Kapoor की Porsche Car', करोड़ों की ठगी मामले में नया ट्विस्‍ट

मोनसन मावुंकल की उम्र 52 साल है। इस नाम से आप भले ही अंजान हों, लेकिन बीते करीब एक हफ्ते से यह शख्‍स केरल की मीडिया में खूब सुर्ख‍ियां बटोर रहा है। यह इंसान एक ठग है, जिसने कथ‍ित तौर पर बीते करीब 10 साल में एंटीक यानी दुलर्भ चीजों के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। () में अब एक नया ट्विस्‍ट आया है। उसके पास से बरामद 20 कार में से एक पोर्शे बॉक्‍सटर (Porsche Boxster) लग्‍जरी कार करीना कपूर () के नाम पर रजिस्‍टर्ड है। हालांकि, पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि कार के दस्‍तावेज असली हैं या नकली। लेकिन इतना जरूर है कि इस ठगी और फर्जीवाड़े के केस में ऐक्‍ट्रेस का नाम जाने-अनजाने शामिल हो गया है। करीना कपूर के नाम से रजिस्‍टर्ड है कार'मनोरमा न्‍यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जब मोनसन मावुंकल की संपत्त‍ि की जांच कर रही थी, तब इसमें एक पोर्शे बॉक्‍सटर (Porsche Boxster) लग्‍जरी कार भी जब्‍त की गई। यह कार अभी चेरथला पुलिस स्‍टेशन में है। खास बात यह है कि जब इस कार के कागजात तलाशे गए तो पुलिस को इस पर करीना कपूर का नाम मिला। इतना नहीं, इसमें करीना कपूर के पिता का नाम भी रणधीर कपूर लिखा हुआ है और पता भी हिल रोड, बांद्रा मुंबई का है। पुलिस ने मोनसन के पास से ऐसी 20 गाड़‍ियां बरामद की हैं। कार पर महाराष्‍ट्र का रजिस्‍ट्रेशन नंबरपुलिस ने जो पोर्शे कार अपने कब्‍जे में ली है, उसका रजिस्‍ट्रेशन नंबर महाराष्‍ट्र का है। यह कार 2007 में खरीदी गई है। समझा यह भी जा रहा है कि करीना कपूर ने जब यह कार बेची होगी तो नए मालिक ने शायद कार अपने नाम पर न तो ट्रांसफर की और न ही केरल का रजिस्‍ट्रेशन नंबर लिया। बीते दिनों बेंगलुरु में ही एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक रॉल्‍स रॉयस कार अमिताभ बच्‍चन के नाम पर थी। एंटीक चीजों के नाम पर लोगों को ठगता है मोनसनमोनसन मावुंकल बीते कुछ दिनों से कई मशहूर हस्तियों, राजनेताओं और कई टॉप पुलिस अफसरों को ठगने के कारण चर्चा में है। आरोप है कि वह एंटीक चीजों का फर्जी धंधा करता था। यानी एंटीक बताकर लोगों को लोकल सामान बेच देता था। जांच में पता चला है कि उसने दावा किया था कि उसके पास यहूदा के 30 चांदी के सिक्‍के हैं। टीपू सुल्तान के शाही सिंहासन से भी जुड़ी कुछ चीजें हैं। 52 साल के मावुंकल की गिरफ्तारी याकूब पुराइल, अनूप वी अहमद, सलीम एडाथिल, एम टी शमीर, सिद्दीकी पुराइल और शैनिमोन की शिकायत के बाद हुई। यह श‍िकायत साल 2017 में की गई थी। इसमें 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3omjOk8

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार