अस्पताल में भर्ती श्वेता तिवारी तो पूर्व पति ने मारा ताना- सुंदर बनने के चक्कर में कम खाते हैं, ज्यादा बॉडी बनाते हैं
पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी () को कमजोरी और कम ब्लड प्रेशर के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया। इस पर जहां पूर्व पति अभिनव कोहली () ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है, वहीं वजन घटाने पर मजाक भी उड़ाया। श्वेता तिवारी हाल ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) में नजर आई थीं। बीते हफ्ते वह शो के फिनाले में भी दिखी थीं। श्वेता की तबीयत खराब होने पर उनकी टीम ने एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया। इसमें बताया गया कि लगातार ट्रैवल, मौसम में बदलाव और पूरी तरह आराम न कर पाने के कारण श्वेता की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। जैसे ही श्वेता की अस्पताल में भर्ती होने की खबर सोशल मीडिया पर फैली, अभिनव कोहली ने उनके लिए एक नोट लिखा। इसमें उन्होंने श्वेता के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ऐक्ट्रेस के वेट लॉस और ट्रांसफॉर्मेशन पर चुटकी ली। साथ ही कहा कि भले ही बेटे की कस्टडी के लिए उनकी कोर्ट में श्वेता के साथ कोर्ट केस चल रहा हो, लेकिन वह प्रार्थना करते हैं कि श्वेता जल्दी ठीक हो जाएं। 'सुंदर दिखने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते हैं और...' अभिनव कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, 'मेरे और मेरे लड़के के आपस में मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है और कोर्ट में चल रही है, पर भगवान करे कि श्वेता जल्दी से तंदरुस्त हो जाए। ऐक्टर बेचारे आप सबके सामने सुंदर बनने के चक्कर में और आप सबका और ज्यादा प्यार पाने के लिए, जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं। कम से कम खाना खाते रहते हैं और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है।' अलग रह रहे हैं अभिनव और श्वेता, चल रहा बेटे की कस्टडी का केस बता दें कि श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली काफी वक्त से अलग रह रहे हैं। शादी के कुछ वक्त बाद ही उनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगी थीं। उनकी शादी में अनबन की खबरें सबसे पहले साल 2019 में आईं। तब उनके बीच खूब लड़ाई हुई, जिसके बाद अभिनव को दो दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था। फिलहाल श्वेता और अभिनव के बीच बेटे रेयांश की कस्टडी का केस चल रहा है। अभिनव ने लगाया था यह आरोप श्वेता तिवारी जब 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए केप टाउन गई थीं तो अभिनव ने तब उन पर आरोप लगाया था कि वह रेयांश को एक होटल के कमरे में छोड़कर शूटिंग पर चली गई हैं। उन्होंने तब एक वीडियो पोस्ट में दावा किया था कि वह बेटे रेयांश की तलाश में एक होटल से दूसरे होटल भटक रहे हैं। जबकि श्वेता तिवारी का कहना था कि उन्होंने अभिनव को बताया था कि वह साउथ अफ्रीका जा रही हैं। बच्चा एकदम अपने परिवार के साथ सुरक्षित है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3F3OFYE
Comments
Post a Comment