KBC 13: 1 करोड़ जीतने से चूकीं सविता भाटी, सही जवाब जानते हुए भी कर गईं यह गलती
'कौन बनेगा करोड़पति 13' () के बुधवार यानी 29 सितंबर के एपिसोड में कंटेस्टेंट सविता भाटी () 1 करोड़ रुपये जीतने से चूक गईं। लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत सविता भाटी के साथ हुई जोकि रोलओवर कंटेस्टेंट थीं। वह पेशे से रेलवे अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती हैं। मंगलवार के एपिसोड में उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये जीत लिए थे, जिसके बाद बुधवार को उनके साथ आगे के गेम की शुरुआत हुई। सविता भाटी लाइफलाइनों और अपनी जानकारी की मदद से अच्छा गेम खेलते हुए आगे बढ़ती रहीं और 50 लाख रुपये तक की राशि जीत ले गईं। होस्ट अमिताभ बच्चन () ने इसके बाद उनसे 1 करोड़ की राशि के लिए सवाल पूछा था। इस सवाल तक आते-आते सविता के पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी। हालांकि सुनीता को सही जवाब मालूम था, पर वह श्योर नहीं थीं। ऐस में उन्होंने गेम क्विट करना ही बेहतर समझा। अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ के लिए सविता से जो सवाल पूछा, वह था: प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की में 1915-16 में किस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 16,000 से अधिक सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर बहादुरी से युद्ध किया था? इसके ऑप्शन थे- A) गैलिसिया B)अंकारा C) तब्सोर D) गलीपोली अब तक हिमानी बुंदेला ने जीते 1 करोड़ इस सवाल का सही जवाब 'गलीपोली' था। सविता को भी यह जवाब मालूम था। लेकिन कनफ्यूज थीं तो इसलिए खेल छोड़ने का फैसला किया। सविता भाटी ने 50 लाख रुपये जीते। लेकिन गेम छोड़ने से पहले उन्हें सही जवाब बताना था। इसलिए जब सविता भाटी ने सही जवाब के तौर पर 'गली पोली' बताया तो उनके साथ-साथ बिग बी हैरान रह गए। अगर वह मौके पर जवाब दे देतीं तो 1 करोड़ जीत जातीं। बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति 13' को अभी तक सिर्फ एक ही करोड़पति मिली है और उनका नाम है हिमानी बुंदेला।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kTqZ0K
Comments
Post a Comment