'बुरी बहू' बताए जाने पर भड़कीं कश्मीरा शाह, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को कहा 'क्रूर सास'
गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच सालों से चली आ रही कलह खत्म भी नहीं हुई थी कि अब इन दोनों स्टार्स की पत्नियों के बीच भी जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। बीते दिनों कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो' के उस एपिसोड में आने से इनकार कर दिया था, जिसमें उनके मामा यानी गोविंदा, फैमिली के साथ गेस्ट बनकर पहुंचे थे। गोविंदा ने तो उस मामले पर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी वाइफ सुनीता आहूजा ने कृष्णा अभिषेक के साथ-साथ वाइफ कश्मीरा शाह पर भी धावा बोल दिया। कश्मीरा शाह ने भी सुनीता आहूजा को लेकर कुछ कॉमेंट जिसके बाद बात आगे बढ़ गई और सुनीता ने उन्हें 'खराब बहू' तक कह दिया। हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा था कि लड़ाइयां तब शुरू होती हैं जब घर में खराब बहू ले आते हैं। मामी सुनीता की इस बात से कश्मीरा शाह को बहुत बुरा लगा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। पढ़ें: कश्मीरा शाह ने सुनीता आहूजा का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने उन्हें 'क्रूर सास' कह दिया। ट्वीट में कश्मीरा शाह ने लिखा, 'काम के सिलसिले में ट्रिप पर बाहर थी। वापस आई तो पढ़ रही हूं कि कुछ लोग परिवार की कलह में हाथ धो रहे हैं। एक स्टेटमेंट को पढ़ते हुए मेरे बेटे ने पूछा कि खराब बहू क्या होता है? तो मैंने जवाब दिया-खराब बहू वो होती है जिसकी क्रूर सास होती है।' पढ़ें: बता दें कि हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कृष्णा अभिषेक के बारे में कहा था कि जिन लोगों को उन्होंने पाल-पोसकर बड़ा किया, वही अब बदतमीजी करने पर उतर आए हैं। सुनीता ने यह भी कहा था कि वह अब जीते जी कृष्णा अभिषेक की शक्ल तक नहीं देखना चाहतीं। इसी कॉमेंट पर कृष्णा की वाइफ कश्मीरा भड़क गई थीं। जब कश्मीरा से सुनीता के इस कॉमेंट के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'कौन सुनीता आहूजा? किसी की पत्नी के रूप में नहीं जानी जाती।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39QN2iB
Comments
Post a Comment