OTT पर या सिनेमाघरों में, कहां रिलीज होगी 'अतरंगी रे'? Akshay Kumar ने दिया जवाब
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में तब इंटरनेट पर काफी चर्चा में आए जब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों की रिलीज डेट्स का ऑफिशल अनाउंसमेंट किया। शनिवार को महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य में 22 अक्टूबर से सिनेमाघर खोल दिए जाएंगे। इसके बाद अक्षय ने फैंस को अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट बताई जिसमें वह कटरीना कैफ के साथ दिखेंगे। यही नहीं, उन्होंने इस साल के साथ-साथ अगले साल की डेट्स भी 'पृथ्वीराज', 'बच्चन पांडे', 'रक्षाबंधन' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों के साथ बुक कर ली हैं। 'अतरंगी रे' की शूटिंग हो चुकी है पूरी हालांकि, अक्षय ने अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है जिसमें सारा अली खान और धनुष जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में अक्षय ने फिल्म और इसकी रिलीज को लेकर बात की। सिनेमाघरों में या ओटीटी पर, फिल्म रिलीज को लेकर डाउट 'खिलाड़ी कुमार' ने कहा कि टीम अभी 'अतरंगी रे' की डिजिटल रिलीज के बारे में विचार कर रही है। टीम सोच रही है कि फिल्म को थिअटर्स में रिलीज किया जाए या ओटीटी पर। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'अतरंगी रे' की कहानी बेहतरीन है और इस तरह का कभी पहले नहीं सुना होगा। 'सिंड्रेला' की शूटिंग में बिजी हैं अक्षय अक्षय ने आगे कहा कि जो भी माध्यम फिल्म की रिलीज के लिए बेस्ट होगा, उस पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, अक्की लंदन में 'सिंड्रेला' की शूटिंग में बिजी हैं। 'बेल बॉटम' की रिलीज के बाद उन्होंने इस प्रॉजेक्ट पर काम शुरू किया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kMZZQM
Comments
Post a Comment