'Bigg Boss 15' में नजर आएंगी ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती? इस तस्वीर से तेज हुई चर्चा
2 अक्टूबर से शुरू हो रहे सलमान खान () के शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के लिए जहां अभी तक कुछ कंटेस्टेंट्स को रिवील कर दिया गया है। वहीं कुछ के नामों को अभी भी सीक्रेट रखा गया है। इन्हीं में से एक नाम है ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का। खबर है कि रिया चक्रवर्ती 'बिग बॉस 15' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं। मेकर्स हर हाल में रिया चक्रवर्ती को शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं और इसके लिए वो उन्हें मोटी फीस भी दे रहे हैं। हालांकि अभी ऑफिशली कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है, लेकिन रिया चक्रवर्ती की जो हालिया तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे इशारा मिल रहा है कि वह भी 'बिग बॉस 15' में एंट्री कर रही हैं। दरअसल 'न्यूज 18' की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिया चक्रवर्ती को को हाल ही उसी स्टूडियो में स्पॉट किया गया, जहां पर तेजस्वी प्रकाश () और दलजीत कौर (Daljiet Kaur) को देखा गया था। जहां तेजस्वी प्रकाश 'बिग बॉस 15' की कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं, वहीं दलजीत कौर 'बिग बॉस 13' में नजर आई थीं। अब रिया वहां किस वजह से मौजूद थीं, यह तो पता नहीं चल पाया। पर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि हो न हो, रिया 'बिग बॉस 15' का हिस्सा हैं। जैसे ही रिया चक्रवर्ती की स्टूडियो के बाहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलीं, लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वह 'बिग बॉस 15' का हिस्सा हैं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं। वह सुशांत के बेहद करीब थीं। सुशांत केस में रिया से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया को मुख्य आरोपी बनाया गया था। अफसाना खान ने एंट्री से पहले ही किया बैक आउट वहीं 'बिग बॉस 15' की कन्फर्म कंटेस्टेंट अफसाना खान (Afsana Khan) ने शो से बैक आउट कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस होटेल रूम में वह क्वारंटीन में थीं, वहां उन्हें पैनिक अटैक आए और तबीयत बिगड़ गई। तब अफसाना ने 'बिग बॉस 15' का हिस्सा न बनने का फैसला किया। इसके बाद अफसाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैन्स से माफी मांगते हुए लिखा, 'मैं ठीक नहीं हूं। दुआ करो, बीमार हूं बहुत।' 'बिग बॉस 15' के लिए अब तक ये नाम कन्फर्म 'बिग बॉस 15' के लिए अब तक जिन सिलेब्रिटीज के नाम कन्फर्म हो चुके हैं, उनमें तेजस्वी प्रकाश, करन कुंद्रा, सिंबा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट और उमर रियाज का नाम शामिल है। चर्चा है कि इसमें साहिल श्रॉफ और 'स्पलिट्सविला' फेम मीशा अय्यर के साथ विशाल कोटियन भी एंट्री करेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ogREab
Comments
Post a Comment