Who Is Akasa Singh: हिमेश रेशमिया ने दिया था अकासा को बड़ा मौका, सलमान संग है 'कनेक्शन'
2 अक्टूबर से शुरू हो रहे 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के लिए कई सिलेब्रिटीज का नाम कन्फर्म किया जा चुका है और कुछ के चेहरे रिवील किए जा चुके हैं। इन्हीं में से एक हैं अकासा सिंह (Akasa Singh)। मेकर्स ने वूट ऐप पर हाल ही 'बिग बॉस 15' का नया प्रोमो रिलीज किया, जिसमें तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और अकासा सिंह को कंटेस्टेंट्स के तौर पर रिवील किया गया। अकासा सिंह कौन हैं और कैसे चर्चा में आईं? यहां हम आपको उनकी लाइफ और करियर से जुड़े मजेदार पहलुओं के बारे में बता रहे हैं: अकासा सिंह, AKASA नाम से पॉप्युलर हैं और वह एक जानी-मानी सिंगर हैं। अकासा तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने सिंगर आस्था गिल के साथ गाना 'नागिन गिन गिन' किया था। लेकिन फिल्म 'सनम तेरी कसम' के गाने 'खींच मेरी फोटो' ने अकासा के करियर की दिशा ही बदल दी। मीका के बैंड से शुरुआत अकासा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के साथ की थी। 10 लोगों के बैंड में वह सिर्फ एक अकेली लड़की थीं। इसके बाद वह रियलिटी शो 'इंडियाज रॉ स्टार' में नजर आईं। इस शो में उनके मेंटॉर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया थे। हिमेश रेशमिया ने दिया मौका बताया जाता है कि हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने इसी रियलिटी शो के दौरान अकासा सिंह से वादा किया था कि वह उन्हें बॉलिवुड में एक ब्रेक देंगे। हिमेश ने अपना वह वादा निभाया और 'खींच मेरी फोटो' से ब्रेक दिया। इस गाने का म्यूजिक हिमेश ने ही दिया था। सलमान की फिल्म में गाया गााना अकासा सिंह ने सलमान खान और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'भारत' में भी एक गाना गाया। 'एत्थे आ' गाने को अकासा के अलावा नीति मोहन और कमाल खान ने गाया। रिलीज कर चुकीं कई सिंगल्स अकासा सिंह कई सिंगल्स भी रिलीज कर चुकी हैं, जिनमें 'ठग रांझा', 'नागिन', 'नइयो' और 'शोला' शामिल हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zWac1A
Comments
Post a Comment