जोधपुर से लौटते ही Ranbir Kapoor का नया घर देखने पहुंचीं Alia Bhatt, 'सासू मां' नीतू भी थीं साथ

बॉलिवुड में एक और शहनाई जल्‍द ही बजने वाली है! () और () की शादी की चर्चाएं लगातार जारी हैं। यह कपल बुधवार को ही जोधपुर से छुट्ट‍ियां मनाकर मुंबई लौटा है। अब गुरुवार को आलिया भट्ट अपनी होने वाली सासू मां () और रणबीर के साथ कृष्‍णा राज बंगले () में रेनोवेशन के काम का जायजा लेने पहुंचीं। समझा जा रहा है कि शादी के बाद रणबीर और आलिया इसी पुस्‍तैनी घर में रहने वाले हैं। यह बंगला नीतू कपूर के मौजूदा बंगले के पास ही है। लंबे समय से चल रहा है रेनोवेशन का कामकृष्‍णा राज बंगले में रेनोवेशन का काम लंबे समय से चल रहा है। ऋष‍ि कपूर की भी इच्‍छा थी कि वह इस बंगले को फिर से बना हुआ देखें। लेकिन ऋष‍ि कपूर की मौत और लॉकडाउन के कारण इस बंगले का काम रुक गया था। अब बीते कुछ महीने से इस बंगले में दिन-रात काम हो रहा है। आलिया इससे पहले भी कभी रणबीर कपूर तो कभी नीतू कपूर के साथ बंगले के कामकाज का मुआयना करने के लिए आती रही हैं। ऋष‍ि कपूर की दो अधूरी इच्‍छाएंगुरुवार को बंगले पर पहुंचीं आलिया व्‍हाइट स्‍वेटशर्ट में नजर आईं, जबकि रणबीर ने ग्रे स्‍वेटशर्ट में दिखे। नीतू कपूर ने बीते दिनों एक इंटरव्‍यू में बताया था कि ऋष‍ि कपूर की दो इच्‍छाएं थीं, जो अधूरी रह गईं। इनमें से एक इच्‍छा कृष्‍णा राज बंगले को दोबारा खूबसूरत अंदाज में देखना था और दूसरा वह अपने बेटे रणबीर को पेशावरी अंदाज वाली पगड़ी के साथ घोड़ी पर बैठा देखना चाहते थे। बर्थडे सेलिब्रेट करने जोधपुर गए थें रणबीर-आलियारणबीर कपूर बीते 28 सितंबर को 39 साल के हो गए हैं। ऐसे में बर्थडे सेलिब्रेट करने वह गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग जोधपुर पहुंचे थे। वहां से इस कपल की कई तस्‍वीरें सामने आईं। आलिया ने खुद भी रणबीर के साथ एक तस्‍वीर शेयर कर उन्‍हें अपनी 'लाइफ' बताया। इसी साल दिसंबर में हो सकती है शादीऐसी चर्चाएं हैं कि रणबीर और आलिया इसी साल दिसंबर में शादी कर सकते हैं। हालांकि, न तो कपूर और न ही भट्ट परिवार की ओर से कोई पुष्‍ट‍ि की गई है। कटरीना कैफ संग ब्रेकअप के बाद रणबीर की जिंदगी में आलिया की एंट्री हुई थी। दोनों करीब 3 साल से रिलेशन में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3F3VrNS

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार