KBC 13: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा- मेरे साथ डेट पर चलेंगी क्या?
बॉलिवुड के मेगास्टार () आज कल अपने गेम शो ' 13' ( ) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल में गेम शो में नैनीताल की एक कंटेस्टेंट शक्ति प्रभाकर भी पहुंचीं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने जब शक्ति से उनकी अरेंज मैरिज, डेटिंग और बॉयफ्रेंड के बारे में सवाल पूछे जिससे वह शर्म से लाल हो गईं। हाल में इस एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट शक्ति से उनकी शादी के बारे में बात कर रहे हैं। शक्ति ने बिग बी से कहा, 'सर, मुझे अरेंज मैरिज का सेटअप अजीब लगता है। जब भी मैं किसी लड़के से बात करती हूं तो एक स्ट्रक्चर में सवाल पूछे जाते हैं। यह रिश्ते के बारे में बात करने के बजाय जॉब इंटरव्यू ज्यादा लगता है। मतलब एक फ्लो में हर चीज जानी चाहिए।' इसके बाद अमिताभ बच्चन शक्ति से पूछते हैं कि क्या उनका कोई बॉयफ्रेंड रहा है तो वह इससे इनकार कर देती हैं। फिर अमिताभ बच्चन खुद ही शक्ति से पूछते हैं कि क्या वह उनके साथ डेट पर जाएंगी। अमिताभ के इतना कहने पर शक्ति शर्म से लाल हो जाती हैं। देखें, प्रोमो का विडियो: बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' () के इस सीजन में वीरेंदर सहवाग, सौरभ गांगुली, दीपिका पादुकोण, फराह खान, नीरज चोपड़ा, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी जैसे गेस्ट आ चुके हैं। जल्द ही शो में ऐक्टर प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी भी नजर आने वाले हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zVlfrE
Comments
Post a Comment