Bigg Boss 15: एंट्री से पहले अफसाना खान को आया पैनिक अटैक, घर लौट लिखा- मैं ठीक नहीं, दुआ करो

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जहां कुछ कंटेस्टेंट्स का नाम कन्फर्म किए जाने के बाद उन्हें क्वारंटीन किए जाने की खबरें हैं, वहीं अभी कुछ सेलेब्स के नामों को छिपाकर रखा गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan), जोकि 'बिग बॉस 15' में एंट्री करने वाली थीं, वह वापस पंजाब लौट गई हैं। 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स ने बताया कि अफसाना खान जब बीती शाम अपने होटेल रूम में थीं तो उन्हें पैनिक अटैक (Afasana Khan panic attacks) आने लगे। मेकर्स ने उन्हें तुरंत ही मेडिकल हेल्प दिलवाई। पर अफसाना की तबीयत अभी भी ठीक नहीं है। इसके बाद अफसाना ने फैसला किया कि वह 'बिग बॉस 15' में अभी नहीं जाएंगी। सोर्स ने बताया कि अफसाना खान वापस पंजाब लौट गई हैं। वहीं अफसाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम (Afsana Khan Instagram) स्टोरी पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं ठीक नहीं हूं। दुआ करो, बीमार हूं बहुत।' मेकर्स ने हाल ही कन्फर्म की थी एंट्री बता दें कि मेकर्स ने हाल ही 'बिग बॉस 15' का नया प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें तेजस्वी प्रकाश, करन कुंद्रा और सिंबा नागपाल के अलावा अफसाना खान की एंट्री कन्फर्म की गई थी। लेकिन अभी अफसाना शो में एंट्री नहीं करेंगी। देखना यह होगा कि अफसाना की जगह कोई और सिलेब्रिटी लेगा या फिर खुद कुछ दिन में 'बिग बॉस 15' में वापसी करेंगी। 'बिग बॉस 15' के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स बता दें कि 'बिग बॉस 15' के लिए अब तक कुल 9 नाम कन्फर्म हो चुके हैं। इनमें अफसाना खान के अलावा तेजस्वी प्रकाश, करन कुंद्रा, सिंबा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट और उमर रियाज का नाम शामिल है। 'बिग बॉस 15' को सलमान खान होस्ट करेंगे। वह इसके प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग के लिए हाल ही ऑस्ट्रिया से वापस मुंबई लौट आए। सलमान वहां 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग कर रहे थे। 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15 premiere date and time) को जहां वीकेंड पर 9:30 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा वहीं सोमवार से शुक्रवार इसे 10:30 बजे दिखाया जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zPomkO

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार