सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- स्टार किड्स भी फिल्मों से निकाले गए, बस वो किसी के पास रोने नहीं जाते
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स पर लगातार उठने वाले सवालों का जवाब दिया है और आउटसाइडर्स पर निशाना साधा है। सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा कि स्टार किड्स को भी कई फिल्म प्रॉजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोई स्टार किड किसी और की वजह से किसी प्रॉजेक्ट से निकाला ना गया हो। उन्होंने यह बात मानी कि उन्होंने भी कई बार फिल्में गंवाईं और यह जॉब का एक हिस्सा है। हर किसी के साथ होता है ऐसा सोनाक्षी के मुताबिक, इस तरह स्टार किड पर बहस बेकार है क्योंकि स्टार किड को भी फिल्मों से निकाला गया है। बस वह ऐसे ही किसी के पास रोने नहीं जाते हैं। यह सभी के साथ होता है, बस इससे निपटना आना चाहिए और यही जीवन है। गिराए गए दूध के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। पिता भी कई प्रॉजेक्ट्स से हाथ धो बैठे सोनाक्षी ने आगे कहा, 'मेरी बात भूल जाओ। मेरे पिता भी, जो स्टार किड नहीं थे, कई प्रॉजेक्ट्स से हाथ धो बैठे। यह हर ऐक्टर के साथ होता है और यह काम का हिस्सा है। यह कुछ ऐसा नहीं है जो इतना अनसुना या नया है। जैसा मैंने कहा, यह जॉब का हिस्सा है और आप अपने जीवन के साथ आगे बढ़ते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और इसे जारी रखते हैं।' डिजिटल डेब्यू करेंगी सोनाक्षी बता दें, सोनाक्षी ने 2010 में सलमान खान के ऑपोजिट फिल्म 'दबंग' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद वह 'राउडी राठौर', 'लुटेरा', 'आर राजकुमार', 'फोर्स 2' और 'इत्तेफाक' जैसी फिल्मों में नजर आईं। हाल ही में वह देशभक्ति फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में दिखी थीं। अब वह रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय द्वारा निर्देशित फिल्म के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3F1b3BH
Comments
Post a Comment