Dance+ 6: नीरज चोपड़ा ने बताया शादी के लिए चाहिए कैसी लड़की, रिवील किया फोन नंबर!

ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) आज देश के स्टार बन चुके हैं। लड़कियां तो नीरज चोपड़ा पर फिदा हैं और उन्हें 'नैशनल क्रश' तक बता रही हैं। हाल ही नीरज चोपड़ा जब डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 6' (Dance+ 6) में पहुंचे तो फीमेल कंटेस्टेंट्स से लेकर हर कोई उनसे इम्प्रैस दिखा। शो के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) और अन्य कंटेस्टेंट्स ने न सिर्फ नीरज चोपड़ा से मजेदार सवाल पूछे बल्कि उन्हें डांस तक करवाया। एक सेगमेंट के दौरान राघव जुयाल ने नीरज चोपड़ा से कुछ ऐसे मजेदार सवाल पूछे तो लड़कियां और बाकी लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं। ऐसा ही एक सवाल उनकी गर्लफ्रेंड और शादी से जुड़ा हुआ था। जैवलिन जैसी लड़की के सवाल पर बोले नीरज नीरज चोपड़ा से जब पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने सारी लड़कियों की तरफ से सवाल पूछा कि उन्हें किस तरह की लड़की पसंद है। इस पर राघव जुयाल जैसे ही कहते हैं कि जैवलिन जैसी, तो नीरज चोपड़ा तपाक से बोलते हैं, 'नहीं, नहीं, वो तो बहुत लंबी हो जाएगी। इतनी लंबी का क्या करेंगे।' पढ़ें: नीरज चोपड़ा को चाहिए इस टाइप की लड़की इसके बाद वह बताते हैं कि उनके लिए किस तरह की लड़की बेस्ट रहेगी। नीरज कहते हैं, 'अभी तो मैं कहना चाहूंगा कि जैसे मैं खिलाड़ी हूं तो अपने काम पर फोकस हो और एक-दूसरे की रिस्पेक्ट हो। वो चीज बहुत जरूरी है। साथ में वो फैमिली की भी रिस्पेक्ट करे। मेरे लिए वो चीजें काफी जरूरी है और इसलिए मुझे लगता है कि वही (लड़की) बेस्ट रहेगी।' नीरज चोपड़ा का फोन नंबर क्या है? दिया यह जवाब नीरज चोपड़ा से जब पूछा गया कि लोग इंटरनेट पर उनके उस फोन नंबर के बारे में भी सर्च कर रहे हैं जो वह फिलहाल इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके जवाब में नीरज चोपड़ा बोले, 'जब मैंने खेलना शुरू किया था तो मेरे जो चाचाजी हैं उन्होंने मुझे अपना नंबर दिया था। सही बताऊं तो मेरे पास आज तक वही नंबर है। मैं कोशिश करता हूं कि जो भी मेरे पास मैसेज करे, मैं सबका रिप्लाई करूं। पर अभी वह पॉसिबल तो नहीं है। इसलिए मैंने वो नंबर ओलंपिक के एक साल पहले से बंद कर रखा है और अभी तक भी ओपन नहीं किया है क्योंकि अगर ओपन करूंगा तो देख तो लूंगा पर मैं रिप्लाई नहीं कर पाऊंगा। इसलिए मैंने अभी तक खोला नहीं है।' नीरज चोपड़ा ने 'डांस प्लस 6' में ऐसे ही और कई मजेदार सवालों का जवाब दिया। बाल क्यूं कटवाए? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे लंबे बाल रखना बहुत पसंद था, लेकिन पहले ही वो काफी लंबे हो गए थे। जब ओलंपिक से 1-2 महीने पहले मैं खेल रहा था तो बाल बार-बार मेरी आंखों पर आ रहे थे। तो ध्यान बालों की तरफ ज्यादा जा रहा था, थ्रो की तरफ नहीं।' नीरज चोपड़ा ने बताया कि वह जैवलिन को भाला ही कहते हैं, लेकिन उनके कोच ने जैवलिन का नाम 'स्वीटी' रखा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ASOEEn

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार