मौनी रॉय के बर्थडे पर मंदिरा बेदी ने लिखी कविता, तस्वीरें बता रहीं दो दिल एक जान हैं दोनों
आज 28 सितम्बर को लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) के साथ मौनी रॉय (Mouni Roy) का भी बर्थडे है। टेलिविजन और फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत ऐक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) के लिए उनकी बेस्ट फ्रेंड मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने ढेर सारी तस्वीरों के साथ बहुत प्यारी कविता लिखी है। मौनी रॉय के बर्थडे पर मंदिरा ने 10 तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में साथ बिताए उनके ढेरों खूबसूरत पल कैद नज आ रहे हैं। मंदिरा ने मौनी के लिए कुछ पंक्तियां इस तरह से लिखा है- There is this sweet girl.. with a heart of pure gold.. ❤️ From the moment that I met her, I was totally sold! 😅 She came into my life and she gave me just no choice 🤔 But to love her “crazy”, her adaayein and her voice! 🎶 She dances with such grace, but also can be so mad 😜 That she is now in my life, I am so incredibly glad.. 🙏🏽 She’s been there for me, through every crest and trough..🥰 And to imagine life without her, would be very, very tough! 🙈 And so on this occasion.. on this her special day.. 😘 I wish that every happiness, may effortlessly come her way 😍 पोस्ट के अंत में मौनी के लिए प्यार, सौभाग्य, सफलता और खूबसूरत लाइफ की कामना करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। मंदिरा ने आखिर में लिखा है 'हैपी बर्थडे मौन, तुम्हें जानना यानी तुमसे प्यार करना है।' बता दें कि मौनी आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मंदिरा के इस पोस्ट पर मौनी रॉय ने हैरानी भी जताई है। उन्होंने अपना रिऐक्शन देते हुए लिखा है- ओह माय गॉड M, तुमने मेरे लिए कविता लिखी, बहुत बहुत अच्छी है, तुम्हें आज मिस कर रही हूं। मौनी और मंदिरा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में मंदिरा बेदी ने अपने हसबैंड को खोया (30 जून) है और उनके इस दुखद वक्त में मौनी लगातार उनके साथ खड़ी रही हैं। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं और अक्सर घूमन-फिरना साथ ही किया करती हैं। साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के बाद दोनों मालदीव भी पहुंची थीं और कई खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने फैन्स से शेयर भी किए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ieUAjx
Comments
Post a Comment