ट्रोलर ने Genelia को कहा 'वल्गर और चीप' तो पति Riteish Deshmukh ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) हाल ही अरबाज खान (Arbaaz Khan) के शो 'पिंच' के दूसरे सीजन में गेस्ट बनकर पहुंचे। यहां अरबाज ने जब उस सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें वाइफ जेनेलिया को ट्रोलर ने 'बेशर्म, अश्लील और चीप आंटी' कहा था, तो जेनेलिया के होश उड़ गए। रितेश भी हैरान रह गए, पर उन्होंने ट्रोलर को करारा जवाब दिया। उस पोस्ट पर ट्रोलर ने कॉमेंट किया था, 'बेशरम, चीप और अश्लील आंटी हमेशा ओवरएक्टिंग करती है। ये तुम्हारे चेहरे पर सूट नहीं करता।' यह कॉमेंट सुनकर जेनेलिया अवाक रह गईं। उन्होंने अरबाज से कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि घर पर उसका दिन सही रहा होगा। उम्मीद करती हूं कि वह ठीक होगा। मुझे लगता है कि वह बहुत निराश है, बेचारा।' रितेश ने ट्रोलर को दिया यह जवाब इसके बाद रितेश, अरबाज खान से उस कॉमेंट को लिखने वाले यूजर का नाम पूछते हैं। जब अरबाज बताते हैं कि उसका नाम यूनवर्स योगा है तो रितेश ने कहा कि उस यूजर को सच में योगा करने की जरूरत है। उसे कपालभाति, श्वशासन करने की जररूत है। रितेश और प्रीति जिंटा के वायरल वीडियो का सच अरबाज खान ने बाद में उस वीडियो का भी जिक्र किया, जिसके कारण जेनेलिया को निशाने पर ले लिया था। यह वीडियो साल 2019 में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन का था। उसमें रितेश देशमुख, प्रीति जिंटा के साथ बात कर रहे थे। पीछे जेनेलिया खड़ी थीं और तभी कैमरामैन ने उनके एक्सप्रेशन कैद कर लिए। जेनेलिया को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वह रितेश को घूर रही हों। लेकिन असली पिक्चर तो कुछ और ही थी, जिसका खुलासा जेनेलिया और रितेश ने किया। जेनेलिया ने बताया क्या था उस दिन जेनेलिया ने कहा, 'अब मैं कुछ भी बोलूंगी तो लोगों को लगेगा कि फेक है। लेकिन सच तो यह था कि मैं बहुत लंबे वक्त बाद एक अवॉर्ड फंक्शन में गई थी। अच्छी तरह से ड्रेस अप होकर और हाई हील्स पहनकर गई थी। सोचा था कि मैं उनमें कंफर्टबेल रहूंगी। लेकिन इतने लोगों से मिलना है, इतने लोगों से बात करना है...और उस सब में हील्स के कारण मेरे पैरों की हालत खराब हो गई थी। तो रितेश और प्रीति (जिंटा) उस वक्त बात कर रहे थे और कैमरामैन ने मेरा एक्सप्रेशन कैप्चर कर लिया।' लोगों ने बनाई थीं ऐसी बातें वहीं रितेश ने बताया कि उस वक्त वहां शोर था और वह प्रीति जिंटा क्या बोल रही थीं, वह ढंग से सुन नहीं पा रहे थे। इसीलिए उन्हें आगे की तरफ झुककर बात करनी पड़ रही थी। रितेश की मानें तो उन्हें नहीं पता था कि आने वाले 6 महीनों तक वह अवॉर्ड शो उस कारण वायरल रहेगा। बता दें कि उस वायरल वीडियो को लेकर कहा जाने लगा था कि अवॉर्ड शो के दौरान रितेश और प्रीति रोमांस कर रहे थे, जिसे देख जेनेलिया गुस्से से लाल-पीली हो गई थीं। उम्मीद है कि अब ट्रोलर्स और यूजर्स की सारी गलतफहमियां दूर हो गई होंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3onyZcP
Comments
Post a Comment