पति का नाम सुनकर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, सवाल के जवाब में बोलीं- मैं राज कुंद्रा हूं क्या?
ऐक्ट्रेस () और () पिछले कुछ महीनों से पॉर्नोग्रफी केस के सिलसिले में सुर्खियों में हैं। राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्में बनाने और प्रसारित करने के आरोप हैं। उन्हें 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके 2 महीने बाद वह जमानत पर हाल में रिहा हुए हैं। हाल में शिल्पा शेट्टी से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज कुंद्रा के बारे में सवाल पूछा गया जिस पर वह भड़क गईं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शिल्पा से राज कुंद्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। शिल्पा ने कहा, 'मैं राज कुंद्रा हूं? मैं उसके जैसी लगती हूं? नहीं नहीं, मैं कौन हूं?' हालांकि शिल्पा ने यह बात मुस्कुराते हुए कही थी लेकिन साफ दिख गया था कि वह राज कुंद्रा के नाम पर भड़क गई हैं। जब शिल्पा से फिर भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि एक सिलेब्रिटी के तौर पर आपको न तो कभी शिकायत करनी चाहिए और न ही कभी सफाई देनी चाहिए। ये मेरी जिंदगी की फिलॉसफी रही है।' बता दें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी काफी समय तक बिल्कुल घर में बंद हो गई थीं। इसके बाद शिल्पा ने मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने काम पर वापसी की। कहा जा रहा है कि पुलिस को दिए बयान में शिल्पा ने कहा है कि उन्हें राज कुंद्रा के काम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m3JoYk
Comments
Post a Comment