Bigg Boss 15 में Jay Bhanushali की रातोंरात एंट्री, ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान ने किया जबरदस्त डांस

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के शुरू होने में बस कुछ ही घंटे रह गए हैं और इसी बीच इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर है कि सलमान खान () के इस शों में पॉप्युलर टीवी स्टार और होस्ट जय भानुशाली () की एंट्री होने जा रही है। जय भानुशाली वैसे तो 'बिग बॉस' में पहले भी एक गेस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वह कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेंगे। हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जय भानुशाली को मेकर्स ने इस शो के लिए रातोंरात साइन किया है। शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया, 'हम 'बिग बॉस 15' के लिए हम कुछ पॉप्युलर टीवी ऐक्टर्स की तलाश कर रहे थे। कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस के घर में एंट्री से एक दिन पहले ही जय भानुशाली के साथ डील फाइनल हुई।' रातोंरात हुई शो में एंट्री, इन प्रॉजेक्ट्स में आए नजर बता दें कि जय भानुशाली टीवी शो 'धूम मचाओ धूम' से टीवी की दुनिया में कदम रखे थे, लेकिन उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक एकता कपूर (Ekta Kapoor) के टीवी शो 'कयामत' से मिला। इस शो में निभाए नीव शेरगिल के किरदार ने उन्हें रातोंरात पॉप्युलर कर दिया था। जय भानुशाली ने इसके बाद कई और डेली और रियलिटी शोज किए। टीवी के अलावा जय भानुशाली बॉलिवुड में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 'हेट स्टोरी 2', 'देसी कट्टे' और 'एक पहेली लीला' में काम किया। ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान का जबरदस्त डांस वहीं मेकर्स ने 'बिग बॉस 15' की ग्रैंड प्रीमियर नाइट का प्रोमो भी रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान अपने हिट गाने 'जंगल है आधी रात है' पर धमाकेदार डांस मूव्स करते दिख रहे हैं। इस बार 'बिग बॉस 15' की थीम 'संकट इन जंगल' है। घर में एंट्री करने से पहले कंटेस्टेंट्स को कुछ हफ्ते जंगल में बिताने होंगे, जहां उन्हें नाममात्र की सुविधाएं दी जाएंगी। जो कंटेस्टेंट्स 'विश्व सुंत्री' द्वारा दिए गए टास्क में सफल होंगे, उन्हीं को मुख्य घर में एंट्री मिलेगी। 'बिग बॉस 15' में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट्स बात करें 'बिग बॉस 15' में नजर आने वाले अन्य कंटेस्टेंट्स की, तो अभी तक जिनके नाम सामने आए हैं, वो हैं- प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, करन कुंद्रा, सिंबा नागपाल, अफसाना खान, मीशा अय्यर, ईशान सहगल और विधि पांड्या। शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर को रात 9:30 बजे किया जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kX38xc

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार