सांवली सूरत के कारण हिना खान को नहीं मिला था कश्मीरी लड़की का रोल, बयां किया रिजेक्शन का दर्द
ऐक्ट्रेस ने टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के किरदार अक्षरा से घर-घर में अपनी पहचान बना ली। हाल में हिना खान का एक म्यूजिक वीडियो '' रिलीज हुआ है जिसमें वह अंगद बेदी के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में हिना खान के लुक की खूब तारीफ हो रही है। हिना खान ने हमारे सहयोगी ETimes के दिए इंटरव्यू में इस वीडियो, अपने करियर, और राकी जायसवाल से अपने रिलेशनशिप सहित कई मुद्दों पर बात की। इस इंटरव्यू में हिना खान जब अपने लुक्स पर बात कर रही थीं तो उन्होंने बताया कि उन्हें कई रोल इसलिए नहीं मिले क्योंकि उनका रंग बहुत ज्यादा गोरा नहीं है। हिना ने बताया कि उनके कश्मीरी होते हुए भी एक फिल्म में उन्हें कश्मीरी लड़की का रोल इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि वह उतनी गोरी नहीं हैं। हिना ने कहा, 'मैं उस फिल्म के बारे में तो नहीं बताऊंगी मगर मुझे याद है मुझे वह प्रोजेक्ट इसलिए नहीं मिला क्योंकि मैं कश्मीरी लड़की जैसी नहीं दिखती हूं। मेरा रंग सांवला है और मैं बहुत गोरी नहीं हूं।' हिना ने आगे कहा, 'टीम को कैरेक्टर के हिसाब से बहुत गोरी लड़की चाहिए थी। मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि जब आप उस भाषा को जानते हैं तो आप अपने कैरेक्टर को बेहतर तरीके से निभा सकते हैं। लेकिन मुझे वह रोल नहीं मिला क्योंकि मैं कश्मीरी जैसी नहीं दिखती हूं। फिर भी मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी है और हमेशा कोशिश करती रहूंगी।' देखें, हिना खान का पूरा इंटरव्यू: बता दें कि हिना खान ने अपना बॉलिवुड डेब्यू विक्रम भट्ट की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'हैक्ड' से किया था। इस फिल्म में हिना खान के साथ मोहित मल्होत्रा और रोहन शाह मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। अब जल्द ही हिना खान अपनी अगली बॉलिवुड मूवी की घोषणा करेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3zKY4Aj
Comments
Post a Comment