KKK 11: जीत पर उठे सवाल तो बोले अर्जुन बिजलानी- जो नहीं जीतता, उसको हर चीज ऐसे ही लगती है

छोटे पर्दे के चहेते ऐक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। विजेता के तौर पर अर्जुन ने ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये की इनाम राशि भी जीती। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग पक्षपात के आरोप लगाते हुए अर्जुन के बजाय ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को जीत का हकदार बता रहे हैं। ऐसे में, हमने अर्जुन ने शो में उनके सफर, उनकी जीत, पक्षपात के आरोपों आदि पर की खास बातचीत: अर्जुन, जब शो का प्रोमो आया था, तो आपके बेटे अयान आपको टॉर्चर होता देख रो पड़े थे। अब ट्रॉफी देखकर उनका क्या रिएक्शन है? वह बहुत ज्यादा खुश है। हां, जब पहला प्रोमो आया था, जिसमें मुझे बिजली के झटके लगाए गए थे, तो वह बहुत रोया कि मेरे पापा के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, लेकिन जब उसने पूरा देखा और नेहा (पत्नी) ने उसे समझाया, तो वह समझ गया कि अच्छा यह तो स्टंट कर रहे हैं और अच्छे से कर रहे हैं। वहीं, अब ट्रॉफी देखकर तो वह बहुत ही ज्यादा खुश है। अभी जब घर पर भी सब लोग आए थे, तो वह सबको खुद के स्टंट करके दिखा रहा था। बेड पर समरसॉल्ट मार रहा था। दीवारें चढ़ रहा था, तो वह बहुत खुश है और ट्रॉफी पर शेर बना हुआ है, तो वह बोलता है कि शेर घर आ गया। (हंसते हैं) पढ़ें: आपके लिए यह जीत क्या मायने रखती है? यह बहुत बहुत अहम है, क्योंकि यह आपके सफर के बारे में हैं। अगर मुझे ट्रॉफी नहीं भी मिली होती, तब भी यह जर्नी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण होती, लेकिन ट्रॉफी जीतने से यह और भी स्पेशल हो जाती है, क्योंकि 13 लोग इस ट्रॉफी के लिए मुकाबले में थे। एक दूसरे देश केपटाउन में। मैं जानता हूं कि यह शो कितना मुश्किल है। लगातार स्टंट करते रहना, जबकि आपके पास कोई सपॉर्ट सिस्टम नहीं है, आप अपने परिवार से दूर हैं, आसान नहीं होता। इसलिए मैं बहुत ज्यादा खुश हूं कि मैं जीत पाया। मैं इस बात से भी खुश हूं कि ट्रॉफी जीतकर मैं अपने बेटे का हीरो भी बन पाया। आपके हिसाब से आपमें वो क्या अलग बात या सोच थी, जिसकी वजह से आप बाकी लोगों को हराकर विजेता बन पाए? मेरा जो एक्स फैक्टर रहा, शो में, वह यह था कि मैंने एक वक्त पर एक स्टंट पर ध्यान दिया। यह नहीं है कि आगे का सोचते रह गए कि आगे क्या होगा? कहां तक पहुंचूंगा, यह सब मैंने सोचा ही नहीं। मेरी सोच यह रहती थी कि आज यह स्टंट है, आज इसे करना है, अपना बेस्ट देना है, तो मेरी यह सोच रही। दूसरे, मैंने पूरे शो के दौरान पॉजिटिव अप्रोच रखा। हंसता रहता, कुछ स्टंट बहुत मुश्किल थे, जैसे शॉक वाले स्टंट, तो मैंने सोचा कि थोड़ी मस्ती करके उसे कर लूंगा। कभी सोचा कि चिल्लाकर कर दूं, तो बहुत अलग-अलग चीजें मैंने कीं। मेरे हिसाब से यह चीज मेरे लिए कारगर साबित हुई कि आपने कभी हार नहीं मानी, खुद को एक लेवल ऊपर ही ले गया। सोशल मीडिया पर कुछ लोग आपकी जीत को पक्षपातपूर्ण बताते हुए दिव्यांका त्रिपाठी को ज्यादा डिजर्विंग बता रहे हैं। इस बारे में आप क्या कहेंगे? बकवास है यह सब। जो नहीं जीतता है, उसको हर चीज ऐसे ही लगती है और ऐसा हर सीजन में होता है। रोहित सर ने भी कहा था कि यह हर सीजन में होता है, क्योंकि जब आप मुकाबले में होते हैं और जीतने की ललक होती है, तो ऐसी सोच आ ही जाती है। पर आप खुद सोचो न, जब एक स्टंट सब कर रहे हैं, सबके सामने टास्क हो रहा है, सबकी टाइमिंग सामने है। अब अगर किसी ने चार झंडे निकाले हैं, तो थोड़ी न छह दिखा सकते हैं। वह भी एकाध किसी स्टंट में ऐसा किसी को लगा होगा कि पक्षपात हुआ है, हर स्टंट में थोड़ी ना ऐसा होता है। अब जैसे फिनाले स्टंट हुआ, तो उसमें सबको पता है कि मैंने ज्यादा जल्दी किया है। उसमें कोई यह नहीं था कि पक्षपात था या मुझे जीताना था। ऐसा था ही नहीं। सबको पता था कि मैंने जल्दी टास्क किया, आप किसी से भी पूछ लो। यह कोई वोटों के ऊपर थोड़ी निर्भर है कि किसी ने जिता दिया। शो में आपके एक और फैसले पर काफी सवाल उठे थे, जब आपने एलिमिनेशन टास्क के लिए निक्की तंबोली के बजाय सौरभ राज जैन को चुना और वह बाहर हो गए। इस बारे में क्या कहना चाहेंगे? अब मुझे ऐसी परिस्थिति में डाला गया कि मुझे किसी एक का नाम लेना था, तो मैं क्या करता? किसी को भी अगर एक नाम चुनना होता, तो वह कोई एक नाम चुनता, अपनी चॉइस के हिसाब से। मैंने सौरभ का नाम इसलिए लिया, क्योंकि वह मजबूत कंटेस्टेंट था और मुझे लगा कि वह आसानी से स्टंट कर जाएगा। अब वह स्टंट हारा इसलिए शो से बाहर हुआ। मेरी वजह से थोड़ी न बाहर हुआ। अनुष्का के साथ जब उसने स्टंट किया, तो उसने बहुत टाइम लगा दिया, इसलिए बाहर हुआ, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। मुझे बुरा लगा, पर मुझे इसका अपराधबोध नहीं हुआ कि मेरी वजह से ऐसा हुआ। आपके 'बिग बॉस 15' में जाने की भी खूब चर्चा थी, लेकिन अब सुना है कि आप यह शो नहीं कर रहे हैं? हां, मैं 'बिग बॉस 15' में नहीं जा रहा हूं, क्योंकि मैं एक सीरीज कर रहा हूं। उसकी शूटिंग चल रही है, तो डेट्स मैच नहीं हो रहा है, इसलिए मैं बिग बॉस में नहीं जा रहा, पर वह अच्छा शो है। चर्चित शो है। पर्सनैलिटी दिखाने का शो है, तो हो सकता है अगले साल दिख जाऊं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m22i1F

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार