अनुष्का शर्मा शेड्यूल से 2 महीने पहले ही काम पर लौटीं , शुरू कर दी शूटिंग
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Anushka Sharma) और क्रिकेटर () इसी साल 11 जनवरी को अपनी बेटी के पैरंट्स बने थे। इस बाद से अनुष्का पूरा वक्त अपनी बेटी () को दे रही हैं। मगर अब लगता है कि घर और बच्ची संभालने के साथ ही वह अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स पूरे करने के लिए भी तैयार हो गई हैं। अनुष्का शर्मा ने काम पर वापस लौटने का फैसला कर लिया है। कहा जा रहा है कि अनुष्का शर्मा ने अपने शेड्यूल से 2 महीने पहले ही काम पर लौटने का फैसला कर लिया है। पहले कहा जा रहा था कि वह मई से काम पर लौटेंगी मगर हाल में अनुष्का को एक विज्ञापन की शूटिंग करते देखा गया है। अब जब अनुष्का ने विज्ञापन की शूटिंग शुरू कर दी है तो माना जा रहा है कि वह जल्द ही फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर सकती हैं। सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि अनुष्का अपनी मां की जिम्मेदारियां पूरी करने के साथ ही अपने काम और पर्सनल लाइफ को भी बैलेंस कर सकती हैं। इंडस्ट्री में उनकी पहचान हमेशा पंक्चुअल ऐक्टर के तौर पर हुई है और वह हमेशा वक्त से पहले ही शूटिंग पर पहुंच जाया करती हैं। अभी वह अपनी मां की जिम्मेदारियों के साथ अगले 2 दिनों तक विज्ञापन की शूटिंग भी करेंगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। इस फिल्म के बाद से अनुष्का ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है। हालांकि माना जा रहा है कि अनुष्का ने पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायॉपिक साइन कर ली है। अब अनुष्का की अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m5WC6p
Comments
Post a Comment