छत की रेलिंग पर उलट-पुलट गईं मलाइका अरोड़ा, सीमा खान बोलीं- देखो, गिर मत जाना
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम (Malaika Arora Instagram) पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह छत की रेलिंग (Malaika pose on railing) पर एक खतरनाक पोज करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर पर सोहेल खान की वाइफ सीमा खान (Seema Khan comment on Malaika's pic) ने भी कॉमेंट किया है।
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जब भी बाहर निकलती हैं तो लोगों की निगाहें उन्हें देख थम सी जाती हैं। पब्लिक जगहों पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी वह फैन्स को हैरान करने से नहीं थकतीं। आए दिन इंस्टाग्राम (Malaika Arora Instagram) पर वह अपनी ऐसी दिलकश तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं कि हर कोई देखता ही रह जाता है।
मलाइका का खतरनाक पोज
अब उन्होंने फिर से ऐसी तस्वीर शेयर कर दी हैं, जिसे देखने के लिए हर किसी को अपना दिल थामकर बैठना होगा। तस्वीर में मलाइका रेलिंग (Malaika pose on railing) पर चढ़कर एक खतरनाक पोज करती नजर आ रही हैं।
सोहेल की वाइफ बोलीं- गिर मत जाना
मलाइका की इस तस्वीर पर जहां फैन्स ढेरों कॉमेंट कर रहे हैं, वहीं कई सिलेब्रिटीज ने भी प्यार बरसाया है। पर सबसे दिलचस्प है सोहेल खान की वाइफ सीमा खान का कॉमेंट। सीमा ने अपनी पूर्व जेठानी की इस तस्वीर पर लिखा है, 'प्लीज गिर मत जाना।'
तस्वीर के साथ गहरी बात- खुद को मत बदलने देना
रेलिंग पर पोज देने वाली तस्वीर के साथ मलाइका ने एक इंस्पिरेशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, ' यह जानकर अजीब सुकून मिलता है कि आज चाहे कुछ भी हो पर कल सूरज दोबारा उगेगा।' आज जो हम संघर्ष कर रहे हैं, कल जब अच्छे दिन आएंगे तो हम उन्हीं संघर्ष भरे दिनों को याद कर खूब हंसेंगे। जिंदगी के परीक्षण आपकी परीक्षा लेंगे और आपको एक आकार देंगे..पर उन परीक्षणों को खुद को मत बदलने देना। दो हो, वही रहना। अपने आप को और बेहतर करने के लिए पुश करते रहें। सीखें और बार-बार सीखते रहें।' (फोटो: Instagram@malaikaaroraofficial)
अर्जुन कपूर संग हॉलिडे पर मलाइका
वहीं हाल ही मलाइका ने एक लग्जरी रिजॉर्ट पर बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और उनकी कजन रिया कपूर के साथ होली मनाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। इन दिनों मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ही ज्यादा चर्चा बटोर रही हैं। फिलहाल वह अर्जुन के साथ हॉलिडे मना रही हैं।
'India's Best Dancer' की जज हैं मलाइका
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा हाल ही 'इंडियाज बेस्ट डांसर' रियलिटी शो को जज करती नजर आई थीं। (फोटो: Instagram@malaikaaroraofficial)
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3u5UAG5
Comments
Post a Comment