ससुर मिथुन चक्रवर्ती संग ऐसा है 'अनुपमां' फेम मदालसा शर्मा का रिश्ता, एक सलाह ने दिलाया स्टारडम
आज मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हर कोई उन्हें 'अनुपमां' (Anupamaa) टीवी शो की 'काव्या' (Madalsa Sharma as Kavya) के रूप में जानता है। 'काव्या' बनने के बाद तो मदालसा की जिंदगी ही बदल चुकी है। मदालसा के इस फैसले में उनके ससुर और ऐक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Madalsa Sharma-Mithun Chakraborty bond) ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया था। (Pics: Instagram@madalsasharma)
मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुभाष शर्मा (Shubhash Sharma)और ऐक्ट्रेस शीला शर्मा (Sheela Sharma) की बेटी मदालसा ने भी अन्य स्टार किड्स (starkids) की तरह ऐक्टर बनने के सपने देखे। इसी सपने को पूरा करने के लिए मदालसा कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद किशोर नमित कपूर ऐक्टिंग इंस्टिट्यूट (Kishore Namit Kapoor Acting Institute) में ऐडमिशन लिया। डांस के गुर उन्होंने गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) और श्यामक डावर (Shiamak Davar) से सीखे।
साउथ फिल्मों से करियर शुरू
जब मदालसा को लगा कि अब वह डेब्यू के लिए तैयार हैं तो उन्होंने साल 2009 में शोबिज की दुनिया में कदम रखे। हालांकि डेब्यू के लिए मदालसा ने बॉलिवुड नहीं साउथ की फिल्मों को चुना। 2009 में मदालसा शर्मा में तेलुगु फिल्म 'Fitting Master' से डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही। इसके बाद मदालसा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह तेलुगु के अलावा कन्नड़, तमिल, जर्मन और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी नजर आईं।
10-11 साल कीं फिल्में, नहीं मिली खास सक्सेस
मदालसा ने बॉलिवुड में भी काम किया। वह 'सम्राट एंड कंपनी', 'पैसा हो पैसा' और 'मौसम इकरार के दो पल प्यार के' जैसी फिल्मों में दिखीं, पर हिंदी सिनेमा में वह नाम नहीं कमा पाईं, जैसी चाह थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वह करें तो क्या करें? ऐसे वक्त पर उनके ससुर और मशहूर ऐक्टर मिथुन चक्रवर्ती गाइड बनकर सामने आए।
ससुर मिथुन चक्रवर्ती बने गाइड, किया सपॉर्ट
मदालसा ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह से 10 जुलाई 2018 में शादी की थी। भले ही रिश्ते में मदालसा, मिथुन की बहू लगती हों, पर मिथुन उन्हें अपनी बेटी मानते हैं। मदालसा भी उसी तरह मिथुन को अपने पिता की तरह ट्रीट करती हैं। बाप-बेटी के इस रिश्ते में मदालसा शर्मा को एक ऐसा सहारा मिला, जिसने उन्हें अहम फैसले लेने में सपॉर्ट किया।
काम कर गई मिथुन की सलाह
मिथुन चक्रवर्ती के कहने पर ही मदालसा शर्मा ने टीवी की दुनिया में कदम रखे थे। उनकी सलाह काम कर गई और आज मदालसा स्टार हैं। मदालसा आज 'अनुपमां' टीवी शो में काव्या के रोल में नजर आ रही हैं। काव्या के नाम से आज उन्हें सब जानते हैं। 'अनुपमां' भी टीआरपी में हमेशा नंबर 1 पर रहा है। मदालसा शर्मा जो मुकाम अपने फिल्मी करियर के 1 दशक में भी हासिल नहीं कर पाई थीं, वह मुकाम उन्हें 1 साल में ही मिल गया। मदालसा की इससे बड़ी खुशनसीबी और क्या ही होगी।
(फोटो में: 'अनुपमां' को-स्टार सुधांशु पांडे के साथ मदालसा)
'ससुर-बहू नहीं, बाप-बेटी जैसा रिश्ता'
ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में मदालसा शर्मा ने ससुर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर कहा था, 'मिथुन डैड के बारे में क्या ही कहूं। वह तो बेस्ट हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि उन्हें मैं अपना पिता बुला सकती हूं। हमारे बीच ससुर-बहू का नहीं बल्कि एक बाप-बेटी का रिश्ता है। वह मेरी बहुत परवाह करते हैं और मेरे पापा की तरह ही गाइड भी करते हैं।'
'मिथुन डैड के कहने पर TV में आई'
मदालसा ने आगे कहा था कि उन्होंने अपने ससुर मिथुन चक्रवर्ती के कहने पर ही टीवी की दुनिया में कदम रखे थे। उन्होंने कहा था, 'यह प्रॉजेक्ट साइन करने से पहले मैंने मिथुन डैड के साथ बात की थी। उन्होंने मुझे हमेशा ही टीवी करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुझसे हमेशा कहा कि अगर तुम्हें कुछ अच्छा मिले, कोई लीक से हटकर काम मिले जो तुम करना चाहती हो, तो जरूर करना। डैड कई सालों तक 'डांस इंडिया डांस' का हिस्सा रहे और इस नाते उन्होंने मुझे टीवी पर काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। उन्होंने मुझे बताया कि टीवी कितना बड़ा मीडियम है और यहां परफॉर्म करने का कितना बड़ा स्कोप है। इन बातों ने मेरा हौसला बढ़ाया और मैंने फिर टीवी शो साइन किया। डैड की उन बातों से मुझे फैसला लेने में आसानी हुई।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PFHl08
Comments
Post a Comment